shayri_2liner | Юмор и развлечения

Telegram-канал shayri_2liner - मोहब्बत शायरी

45439

Best Channel for Latest and unique Romantic shayari. Send Ur Posts or Feedback on @MohabbatShayari_bot For Promotion🔥🔥 telega.io/channels/shayri_2liner/card?r=KsRpPc3Q Buy ads https://adsly.me/@shayri_2liner Credit of Posts Goes to Original Creator.

Подписаться на канал

मोहब्बत शायरी

सुबह उठने पर मेरा पहला ख्याल हो तुम,

सोने से पहले की थकान का इलाज हो तुम।
#GoodMorning❤️ #HappySunday🫶🏻

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

वो हसा करे...
.
.
.
.
https://www.instagram.com/reel/C8eJHHzJFOs/?igsh=OWs0d3V5ZWsxNTYw

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

Earn Online in 3 Easy Steps

1. Register Here:-
https://sinoele.vip//#/register?r_code=5C381D89

2. Add Balance:- See Video
https://youtube.com/shorts/6mC32nn09lI?feature=share

3. Follow Predictions:-
/channel/sinoele_vip_parity_official

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

अपनी बातों मे मेरे नाम के हवाले रखना
मुझ से दूर होकर ख़ुद को संभाले रखना

ना खोने देना मेरे साथ बिताए लम्हों को
मेरी बातों को,मेरी यादों को संभाले रखना

आज खफ़ा हों तो क्या? कभी चाहा था हमें
मेरे लिए अपने अंदाज़ वह हीं पुराने रखना..!!

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

मैंने उसे दिल में संवारा है उससे कहना,
मेरे जीने का सहारा हैं उससे कहना,

लोग तो बहुत हैं प्यारे मुझको,
मगर वो सबसे प्यारा हैं उससे कहना,

मुहब्बतें शिकायतें अदावतें उसकी,
मुझे सब ग्वारा हैं उससे कहना,

चाहने वाले यूँ तो बहुत से हैं लेकिन,
मुझे सिर्फ इंतज़ार तुम्हारा हैं उससे कहना।।

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

मोहब्बत सजाते हैं आंखों में ,
हम आवारगी नहीं करते ..!

चाहते हैं जान से ज्यादा ,
यूं दिल्लगी नहीं करते ....!!
#GoodMorning❤️

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

तुम्हीं पे ख़त्म…

https://www.instagram.com/reel/C7bvngiPhEe/?igsh=ZGl6MTByem5oMDFp

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

Whatsapp पर हमारी broadcast लिस्ट में add होने के लिए START लिख कर 9465912310 इस नंबर पर भेजें।

Click on this link👇👇 and press send
https://wa.me/919465912310?text=Start

ये नंबर save भी कर लें। बिना नंबर सेव किये आपको पोस्ट नहीं मिल पाएगी।।


WhatsApp Broadcast ✅
WhatsApp Group ❌
(जो जो मेम्बर पहले से ऐड हैं वो Iqnore करें)

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

लफ्ज़ो को कहां आदत हैं छलकने की,

ये तो तेरी मोहब्बत है... जो बरसती हैं कलम से मेरी..

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

तुम से प्यार मामूली थोड़ी है ,

रूह जोड़ी है,जान जोड़ी है ।
#GoodMorning❤️

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

दो घड़ी के साथी को हमसफ़र समझते हैं
किस क़दर पुराने हैं , हम नए ज़माने में,

एहतियात रखने की कोई हद भी होती है
भेद हम ने खोले हैं , भेद को छुपाने में,

तेरे पास आने में आधी उम्र गुजरी है
आधी उम्र गुज़रेगी तुझ से दूर जाने में।

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

पैसा कमाना है तो सबसे आसान तरीका
रोजाना 5000 से 50000 तक पार्ट टाइम

bbggame.pro/register?invite_code=5D26D1900417


More Help @professor_0013

पैसा loss हुआ तो रिफंड ( जानकारी ले )

जब चाहो अपने पैसे निकाल लो
Withdrawal 24 Hour

Official group @bbgbyprof

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

कितने पन्नों में रोशनी कर दी,
लिख के तेरा नाम चांदनी भर दी,,

मैं मुकम्मल भी अधूरा ही रहा,
जब से तेरे नाम ज़िन्दगी कर दी,,

कितने गुमसुम से अल्फाज़ दबे बैठे थे,
एक तेरी याद ने खलबली कर दी ll

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

दिल फंसेगा किसी के हुस्न में जरूर यहां,
होगा आंखों से कोई ना कोई कसूर यहां..!!

बड़ा अजीब ये मौसम बड़ी अजीब फिजा,
भला किस मन पे नहीं छाएगा सुरूर यहां..!!

कोई कली यहीं कहीं पे सवंरती शायद,
बिखर रहा है मोहब्बत का कोई नूर यहां..!

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

इतनी भी क्या जल्दी थी तुम्हें जाने की,
तुम थोड़ा रुक तो जाते,
बेइंतहा मोहब्बत हम भी कभी जताते,
तुम थोड़ा रुक तो जाते,

तुम रखते अपना सिर मेरे कांधे पर,
हम तेरे बालों को सहलाते,
तुम थोड़ा रुक तो जाते,
तुम पुकारते जब नाम मेरा हम दौड़े चले आते,
तुम थोड़ा रुक तो जाते,

रूम नहीं तुमको हम अपने घर ले जा कर
अपनी माँ से मिलाते,
तुम थोड़ा रुक तो जाते,
बाहर का पिज्जा बर्गर नहीं तुम्हें अपने हाथ से कुछ बना कर खिलाते,
तुम थोड़ा रुक तो जाते,

होती गर कोई तकलीफ तुम्हें आंसुओं में हम भीग जाते,
तुम थोड़ा रुक तो जाते।
चाहते जब कभी सुकून ज़िंदगी में तुमको अपने पास पाते,
तुम थोड़ा रुक तो जाते,

बुढ़ापे तक तुम्हारा साथ निभाते,
तुम थोड़ा रुक तो जाते ।
तुम्हारे घर वाले भी मान जाते तुम थोड़ी बात तो चलाते,
तुम थोड़ा रुक तो जाते ।

तुम्हारे दर्द में हम खुदको रातभर जगाते,
तुम रोते तो हम तुम्हें गले लगाते,
पर तुम थोड़ा रुक तो जाते।

तुम अगर रोते तो हम तुम हँसाते,
साथ साथ हम तुम्हारे ज़िंदगी बताते,
पर तुम थोड़ा रुक तो जाते।

जिस्म नहीं रूह चाहिए थी तुम्हारी,
काश जाने से पहले तुम ये बात समझ जाते,
तुम थोड़ा रुक तो जाते।

अभी अभी तो हमने लिखना शुरू किया है,
तुम पर आगे हम गीत भी बनाते
तुम थोड़ा रुक तो जाते।

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

मैं अधूरा शायर तुम ग़ज़ल पूरी हो,
कैसे कह दूँ कि तुम मेरी मज़बूरी हो,

मैं तुम्हे हर पल याद करता हूँ लेकिन तुम मुझे,
उतना ही याद करना जितना जीने के लिए जरूरी हो,

हर बार मोहब्बत मिलने का नाम नहीं होता कभी कभी,
मोहब्बत सच्ची तब होती है जब आपस में दुरी हो।
#GoodMorning❤️

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

तुम को तूफ़ान से लड़ना जो नहीं है मंज़ूर,
फिर तो बेहतर है कि कश्ती नहीं साहिल हो जाओ,

इम्तिहाँ इश्क़ में होना है तो होगा वो ज़रूर,
आग के खेल में पहले ही से शामिल हो जाओ ।

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

हर किसी के लिए कहां दिल में,
अहसास होते हैं..!

फिक्र उन्हीं की होती है,
जो हमारे खास होते हैं..!!
#GoodMorning❤️

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

दिल,दिमाग और जज़्बात
सब ढूंढ़ते हैं तुम्हे
कहाँ कहाँ नहीं रखता मैं
तेरी बातो का एहसास,

आइना, खिड़कियां और वो
सूना कमरा सब पूछते है
कहाँ कहाँ नहीं रखता मैं
तेरे वजूद का मुझमे एहसास,

लफ़्ज़, कागज़ और दिल का
मुकाम सब खोजते हैं
कहाँ कहाँ नहीं रखता मैं
तेरी यादों का एहसास।
#GoodMorning❤️

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

मतलब ये की भूला नहीं हूं ,
ये भी नहीं की याद आते हो ,

पहले,सबसे पहले तुम थे ,
अब तुम सबके बाद आते हो ।

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

मेरी शायरी में दवा भी है दुआ भी है अदा भी है मोहब्बत भी है.....

चुन लीजिएगा हुज़ूर रूह जिसकी तलब़गार है ....।।

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

मैं और तुम से हम हो जाने का
सफर है इश्क़
तेरे बदलने से मेरे सम्भलने तक का
सफर है इश्क
तुझ पर मरने से खुद मरजाने तक का
सफर है इश्क़
कभी तुझसे कभी खुदसे मिलने बिछड़ने का
ये सफर है इश्क़...
#GoodMorning❤️ #HappySunday🫶🏻

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

तुम उसके पास हो.,
जिसको तुम्हारी चाह न थी.....!

कहाँ पे प्यास थी.,
दरिया कहाँ बनाया गया.....!!

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

तुम्हे याद रखने का मेरा...
अंदाज थोड़ा निराला है...!!

मैने तुम्हे तस्वीरो मे नही,
शब्दो मे सम्भाला है....

कभी लिख दी दो लाइन की शायरी तुम पर..
तो कभी तुम्हारी यादो मे
पूरा खाली पन्ना ही भर डाला है....!!❣

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

Tired of living paycheck to paycheck? Imagine a life of financial freedom and wealth or haven't you heard about the incredible opportunity to earn $2,000 to $5,000 weekly just using your mobile phone? 📱 Seize this chance to boost your income effortlessly! Don't miss out on transforming your financial future with this simple yet powerful opportunity. Act now and secure your success! 💵 💸
For more information, click the Telegram link below to join our channel. Don't miss out on this incredible opportunity! 👇👇👇
/channel/BMBF4

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

मेरी आंखों में तुम दबी दबी सी रहती हो ;
मेरे अश्कों में तुम छुपी छुपी सी रहती हो !

कहां तुम मुझसे एक पल भी दूर रहती हो ;
तुम मेरे हर अहसास में बसी हुई रहती हो !

दूर होकर भी तुम'से कहां दूर रह पाता हूं मैं ;
तुम तो मेरे दिल की हर धड़कन में रहती हो !!
#GoodMorning❤️

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

एक हसरत थी तुम्हें दिल में बसाने की,
फिर हसरत हुई तुझे अपना बनाने की,
हर सांस तुम बसते गए रूह में मेरी,
अब हसरत है तेरे साथ जीवन बिताने की...
#GoodMorning❤️

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

तुम्हे क्या खबर हमारी मोहब्बत की इंतेहा,

हमने ख्वाबों मैं भी तुम्हारी महक पाई है।
#GoodMorning❤️ #HappySunday🫶

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

 
लाखों सफल ट्रेडर्स के साथ ExpertOption पर शामिल हों! एक मुफ्त $10,000 डेमो के साथ प्रैक्टिस करें, तेल से लेकर गोल्ड और Google और Apple जैसे स्टॉक्स सहित 100+ एसेट्स पर ट्रेड करें। आसान डिपॉजिट और तेज़ विथ्ड्रॉअल का आनंद लें। आज ही हमारे साथ अपनी ट्रेडिंग यात्रा शुरू करें!

वाउचर "RISKFREE" आपको $20 की ट्रेडिंग करने का मौका देगा बिना किसी जोखिम के। यह ऑफर 10 जून तक केवल 50 एक्टिवेशन तक सीमित है और केवल डिपॉजिट के बाद इन्वन्टोरी मेनू में उपलब्ध है। जल्दी करें https://bit.ly/4bYQQfO 

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

मिल जाओ , तुम हसीन मोड़ पर कभी
तुम्हें हमसे , हमें तुमसे मुहब्बत हो जाए

कोई मोड़ ना आए , राह ए इश्क़ में फिर
तुम धड़कन बनो , हम तेरी साँसे हो जाए

दो क़दम चाहे मिले संग चलने की दुआ
तीसरे क़दम पर , तेरे बाँहों में फ़ना हो जाए ।

Читать полностью…
Подписаться на канал