mkhindistory | Неотсортированное

Telegram-канал mkhindistory - 📚𝗠𝗞 Hindi Story ✍ 𝘽𝙊𝙊𝙆𝙎✘✘📚

-

❖सभी हिंदी सबसे लोकप्रिय कहानियों✯, पुस्तकों📚✯और उपन्यास📙✯, मैंगजीन✯, ᴄᴏᴍɪx📖 पढ़ने के लिए शामिल हों... ❖ᴀᴅᴍɪɴ:- @MK_BHADIYA

Подписаться на канал

📚𝗠𝗞 Hindi Story ✍ 𝘽𝙊𝙊𝙆𝙎✘✘📚

मार्मिक हृदयस्पर्शी कहानी:- पत्नी का देहांत हुए 15 दिन हो चुके थे लोगों का आना जाना अब बन्द हो गया था। वह अकेला बैठा पुरानी यादों में खोया था कि अचानक उसे पत्नी का लिखा पत्र मिला। पत्र में लिखा था- प्रिय पतिदेव मुझे पता चल चुका है कि मुझे कैंसर है और वह भी अंतिम स्टेज में चल रहा है। मैं यह भी जानती हुँ कि मेरे पास अब बहुत कम दिन बचे हैं। मुझे यह भी पता है कि आपने मेरे इलाज में अपनी सारी जमापूंजी खर्च कर दी है।सारे गहने बिक चुके हैं। कितनी मेहनत से बचत कर के जो प्लॉट हमने खरीदा था वह भी मेरी बीमारी की भेंट चढ़ चुका है। आप क्या समझते थे कि आप यदि ये सारी बातें मुझे नहीं बताओगे तो क्या मुझे पता नहीं चलेगा? मैं आपकी अर्धांगिनी हूँ। मैंने जिंदगी के 12 साल आपके साथ गुजारे हैं। मैं आपके चेहरे को पढ़कर जान जाती हूँ कि आप किस हालत में हो मगर मेरी मजबूरी तो देखिए कि मैं आपके आंसू भी नही पोंछ सकती। आप अकेले में जब रोते हो तब छुप कर देखती हूँ और फिर खुद भी रोती हूँ। कमबख्त जिंदगी हमें किस मोड़ पर ले आयी है? हम एक दूसरे का दर्द भी नहीं बाँट सकते। एक दूसरे के आंसू भी नहीं पोंछ सकते। आप समझते हैं कि आपको रोते देख कर मैं कमजोर पड़ जाऊंगी, इधर मैं नही चाहती आप कमजोर पड़े। कितनी बेगानी हो गई हूं न मैं? आपकी उदासी का कारण भी आपसे नहीं पूछ सकती! आज कल सब जान पहचान वाले मिलने आ रहे हैं। शायद अब मैं एक दो दिन की ही मेहमान हूँ। शायद मेरी यात्रा पूरी हो चुकी है। ये कैसा बुलावा है जिसका मुझे पहले से पता है? मुझे मरने से डर नहीं लगता। मुझे डर लगता है कि आप कैसे सह पाओगे मेरी जुदाई ? शाम को घर आते ही मुझे तलाश करते हो। मगर अब मैं घर में नही मिलूंगी। कलेजा मजबूत कर लेना। जानती हूं कि आपके लिए बहुत मुश्किल होगा मुझे भुलाना। मैं दो दिन मायके चली जाती हूँ तो पीछे-पीछे चले आते हो। अब तो हमेशा के लिए बुलावा आ गया है। हाथ और साथ दोनों छोड़ कर जा रही हूँ। मगर आप हिम्मत मत हारना। बच्चे अभी बहुत छोटे हैं ,उनसे कहना मम्मी भगवान के पास गयी है। जल्दी लौट कर आएगी। मेरे चले जाने के बाद बिल्कुल भी मत रोना। कलेजे को पत्थर कर लेना। आप मुझसे कहा करते थे ना कि मैं बहुत डरपोक हूँ , बात बात पर रो पड़ती हूँ ।अब देखो ना आपकी पत्नी कितनी मजबूत हो गयी है! दुनिया से विदा होने वाली है, रात दिन दर्द को लेकर जी रही है। मगर एक बार भी नही रोयी। हमारे साथ का सफर बहुत छोटा रहा, मगर क्या करूँ अब साथ नहीं दे पाऊंगी। इतना प्यार देने के लिए शुक्रिया। मेरे सारे नखरे उठाने के लिए शुक्रिया। मुझे टूट कर चाहने के लिए शुक्रिया। जानती हूं आपको मेरी लत लगी हुई है भुलाना बहुत मुश्किल है। मगर आपको खुद को सम्भालना ही होगा। मैं रोज आसमान से देखा करूँगी। आप टाइम पर नहाना, टाइम पर खाना खा लेना क्योंकि आपको ये सब याद दिलाने के लिए आपकी पत्नी अब नहीं होगी। अब मैं ना रहूँगी, अब आलस करना छोड़ देना। जब तक मैं थी आप घर की हर चिंताओं से मुक्त थे। मुझे दोनों बच्चों की तरह आपका भी ख़याल रखना पड़ता था मगर अब आप बच्चा बनना छोड़ देना । अब रूठना छोड़ देना क्योंकि आपको मनाने के लिए अब आपकी पत्नी नहीं रहेगी। अब टूटना भी छोड़ देना क्योंकि आपकी हिम्मत बंधाने के लिए आपकी पत्नी नहीं होगी। अय जिंदगी! तेरे सफर में इतने गम क्यों है? जो जीना ही नहीं चाहते उनकी तू बहुत लंबी है मगर जो जीना चाहते है उनकी सांसे इतनी कम क्यों है? अय जिंदगी तेरे सफर में... मुझसे अब और नहीं लिखा जाता। हाथों में दम बिल्कुल भी नहीं है फिर भी मैं लिख रही हूँ। आप दो दिन से सोये नहीं थे इसलिए आज गहरी नींद में सो रहे हो अत: मुझे लिखने का वक़्त मिल गया। मगर अब मैं लिखना बन्द करके आपको थोड़ा सा निहारना चाहती हूँ। पता नहीं सुबह उठूं या ना उठूं? आज आखरी बार आपके हाथों का तकिया बना कर सोना चाहती हूँ। आपके सीने से कान लगाकर आपकी धड़कनों में खोना चाहती हूं....!!

Читать полностью…

📚𝗠𝗞 Hindi Story ✍ 𝘽𝙊𝙊𝙆𝙎✘✘📚

बहुत से लोग खुद की ताकत से अनजान होते है,
इसलिए जिन्दगी की समस्याओं से परेशान होते है.
वो ये नहीं समझते की पैर में चुभा काँटा खुद से ही निकलता है, और जीवन में समस्याओं से लड़ने वाला ही इतिहास बदलता है…..🫵
.

अगर आपके सपने बड़े हैं, तो समस्याएँ भी बड़ी होगी....
.

तूम लड़ो तो सही, सारी दुनिया तुम्हारे साथ खड़ी होगी…!!!!

😊 😊 😊 😊 😊 😊 😊 😊 😊 😊

Читать полностью…

📚𝗠𝗞 Hindi Story ✍ 𝘽𝙊𝙊𝙆𝙎✘✘📚

इस वक़्त की सबसे बड़ी खबर!

पहलगाम हमले को अंजाम देने वाले तीनों आतंकी "ऑपरेशन महादेव" में सेना ने किए ढेर।

#OperationMahadev

Читать полностью…

📚𝗠𝗞 Hindi Story ✍ 𝘽𝙊𝙊𝙆𝙎✘✘📚

"मेरा पेड़, मेरी परंपरा" अब केवल एक शहर का नहीं, पूरे राज्य का अभियान बन चुका था। अर्णव और महेश को राज्यपाल ने आमंत्रित कर सम्मानित किया। इस अभियान को राष्ट्रीय स्तर पर विस्तार देने के लिए अर्णव को 'युवा पर्यावरण राजदूत' का पद प्रदान किया गया।

यह देखकर महेश का मन हर्ष और गर्व से भर गया। उन्होंने एक दिन अर्णव से कहा, "बेटा, परंपरा की असली शक्ति यही है, यह व्यक्तिगत प्रयास से शुरू होकर सामाजिक परिवर्तन तक जाती है।"

अर्णव की पहल पर अब राज्य के कई जिलों में वृक्षारोपण अभियान चलने लगे थे। गाँव-गाँव में बच्चे अर्णव को अपना आदर्श मानने लगे थे। स्कूलों में 'ग्रीन वॉरियर्स' क्लब स्थापित हो गए थे। अर्णव ने यह भी सुनिश्चित किया कि इन क्लबों में स्थानीय बुजुर्गों को सम्मानजनक स्थान मिले, जिससे परंपराओं की मौखिक धरोहर भी पीढ़ी दर पीढ़ी हस्तांतरित होती रहे।

इस अभियान के तहत अर्णव ने 'मुझे भी सुनो' नामक एक विशेष कार्यक्रम शुरू किया, जिसमें गाँवों के बुजुर्ग बच्चों को पेड़-पौधों, ऋतुओं और धरती माता की कहानियाँ सुनाते। यह कार्यक्रम इतना लोकप्रिय हुआ कि कई न्यूज चैनलों ने इसे प्रसारित करना शुरू कर दिया।

अर्णव का यह प्रयास देखकर केंद्र सरकार ने भी उसे राष्ट्रीय स्तर पर 'युवा पर्यावरण प्रेरक' की उपाधि से सम्मानित किया। अब अर्णव न केवल राज्य में, बल्कि पूरे देश में बच्चों और युवाओं के लिए एक प्रेरणा बन चुका था।

एक दिन अर्णव और महेश को प्रधानमंत्री कार्यालय से निमंत्रण आया। प्रधानमंत्री जी स्वयं अर्णव से मिलना चाहते थे। महेश और अर्णव दिल्ली पहुँचे। वहाँ प्रधानमंत्री जी ने अर्णव से कहा, "बेटा अर्णव, तुमने जो कार्य किया है, वह हमारे देश की सांस्कृतिक विरासत को पुनर्जीवित करने का महान प्रयास है। मैं चाहता हूँ कि तुम 'नेशनल ग्रीन मिशन' का नेतृत्व करो और इस परंपरा को पूरे देश में फैलाओ।"

अर्णव ने सिर झुकाकर प्रणाम किया और कहा, "माननीय प्रधानमंत्री जी, यह परंपरा मेरे दादाजी से चली है, मैं केवल उसका एक सेवक हूँ। मैं वचन देता हूँ कि इसे पूरे देश में फैलाकर ही दम लूँगा।"

इसके बाद 'नेशनल ग्रीन मिशन' के तहत अर्णव ने देशभर में वृक्षारोपण, जल संरक्षण, जैविक खेती और कचरा प्रबंधन जैसे कार्यक्रमों की शुरुआत की। अर्णव का एक ही मंत्र था—'परंपराओं को आधुनिकता के साथ जोड़ों, तभी वे जीवित रहेंगी।'

अर्णव की इस यात्रा में महेश उसके सबसे बड़े सहायक और मार्गदर्शक बने रहे। वे हर कदम पर अर्णव को उसकी जड़ों से जोड़ते रहे।

समय बीतता गया। अर्णव अब किशोरावस्था में पहुँच चुका था, लेकिन उसकी सोच में परिपक्वता थी। एक दिन जब वह अपने द्वारा लगाए गए एक विशाल पीपल वृक्ष की छाया में बैठा था, तो महेश ने उसके पास आकर कहा, "बेटा, जिस वृक्ष की छाया में आज तुम बैठे हो, वह कभी एक बीज था, जिसे किसी ने रोपा था। उसी बीज की तरह तुम्हारा यह अभियान भी एक बीज है, जो एक दिन वटवृक्ष बनेगा।"

अर्णव ने मुस्कुराकर कहा, "पापा, यह परंपरा कभी खत्म नहीं होगी, क्योंकि अब यह मेरी नहीं, पूरे देश की परंपरा बन चुकी है।"

शिक्षा:- परंपराएँ केवल रीति-रिवाजों तक सीमित नहीं होतीं, वे जीवनशैली का अभिन्न अंग होती हैं। यदि हम अपने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण की परंपरा सिखाएँ और उसे जीवन में उतारें, तो न केवल धरती माँ को बचाया जा सकता है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी एक स्वच्छ, हरा-भरा और स्वस्थ जीवन दिया जा सकता है।

Читать полностью…

📚𝗠𝗞 Hindi Story ✍ 𝘽𝙊𝙊𝙆𝙎✘✘📚

महेश और अर्णव दोनों स्कूल पहुँचे। बच्चों के हाथों में छोटे-छोटे पौधे थे। महेश ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा,
“बच्चों, पेड़ लगाना केवल पर्यावरण को बचाने का कार्य नहीं है, यह हमारी संस्कृति, हमारी परंपरा को जीवित रखने का कार्य है। जब तुम एक पौधा लगाते हो, तो वह केवल धरती की हरियाली नहीं बढ़ाता, वह तुम्हारे मन की हरियाली भी बढ़ाता है।”

अर्णव ने भी अपने साथियों से कहा, “मेरा पापा कहते हैं, परंपराएँ किताबों में नहीं, कामों में जीवित रहती हैं। चलो, हम सब भी पेड़ लगाकर इस परंपरा को जीवित रखें।”

इस अभियान के बाद स्कूल का हर बच्चा सप्ताह में एक दिन अपने पौधे की देखभाल करने लगा। स्कूल का मैदान धीरे-धीरे छोटे-छोटे वृक्षों से भर गया। अर्णव का पौधा भी तेजी से बड़ा हो रहा था, जैसे वह भी इस परंपरा का प्रहरी बन चुका हो।

धीरे-धीरे अर्णव की बातें मोहल्ले में भी फैलने लगीं। सोसायटी के लोग अब अपनी बालकनियों में पौधे लगाने लगे थे। अर्णव ने बच्चों की एक टोली बनाई—“ग्रीन वॉरियर्स।”
हर सप्ताह वे किसी एक घर में जाते, वहाँ पौधे लगाते और उसकी देखभाल की जिम्मेदारी बाँटते।

महेश यह देखकर गद्गद थे। उन्होंने एक दिन अर्णव से कहा,
“बेटा, यह जो हम कर रहे हैं, यह केवल पौधारोपण नहीं है। यह परंपरा को साँसें देने का कार्य है। तुम्हारे दादाजी ने जो बीज रोपे थे, अब वे तुम्हारे हाथों में वृक्ष बनने जा रहे हैं।”

अर्णव ने बड़े आत्मविश्वास के साथ कहा, “पापा, हम केवल अपने मोहल्ले में ही क्यों? क्या हम पूरे शहर में यह परंपरा फैला सकते हैं?”
महेश की आँखों में गर्व झलक रहा था। उन्होंने कहा, “बिल्कुल बेटा! परंपरा की जड़ें जितनी गहरी होती हैं, उसकी शाखाएँ उतनी ही दूर तक फैलती हैं। यह बीड़ा हमने उठाया है, तो इसे पूरा करना भी हमारा ही कर्तव्य है।”

अर्णव और महेश ने मिलकर सोशल मीडिया के माध्यम से एक अभियान शुरू किया—"मेरा पेड़, मेरी परंपरा।"
इस अभियान का उद्देश्य था कि हर परिवार कम से कम एक पौधा जरूर लगाए और उसकी देखभाल करे। अर्णव ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक छोटी सी डॉक्यूमेंट्री भी बनाई, जिसमें उन्होंने दिखाया कि कैसे एक पौधा लगाने से जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आते हैं।

धीरे-धीरे यह अभियान शहर में फैलने लगा। स्कूल, कॉलेज, सोसायटी, ऑफिस—हर जगह लोग “मेरा पेड़, मेरी परंपरा” को अपनाने लगे।
अर्णव अब पेड़ लगाने के लिए केवल बच्चों को ही नहीं, बड़ों को भी प्रेरित करने लगा था।

"मेरा पेड़, मेरी परंपरा" अभियान ने धीरे-धीरे शहर के विभिन्न हिस्सों में अपनी पकड़ बनानी शुरू कर दी थी। अर्णव और महेश की यह पहल अब केवल मोहल्ले की सीमाओं तक सीमित नहीं रही। शहर के समाचार पत्रों और लोकल न्यूज़ चैनलों ने भी इस अभियान को कवर करना प्रारंभ कर दिया। अर्णव की मासूम बातें, उसकी सादगी और उसका उद्देश्यपूर्ण समर्पण लोगों को भीतर तक छू रहा था।

एक दिन महेश और अर्णव को नगर निगम द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया। इस कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण पर चर्चा होनी थी और अर्णव को "ग्रीन एम्बेसडर ऑफ द सिटी" के रूप में सम्मानित किया जाना था। महेश के लिए यह क्षण गर्व का था। उन्होंने अपने बेटे को देख कर मन ही मन दादाजी को धन्यवाद कहा, जिनकी परंपरा की मशाल अब अर्णव के हाथों में थी।

कार्यक्रम में मंच पर पहुँचकर अर्णव ने माइक संभाला। उसकी आँखों में आत्मविश्वास की चमक थी। उसने कहा—

"मैं अर्णव महेश शर्मा, आज अपने दादाजी और पापा से सीखी परंपरा को आप सबके सामने रखने आया हूँ। जब मैंने एक छोटा सा पौधा लगाया था, तो मुझे नहीं पता था कि वह पौधा केवल एक पेड़ ही नहीं, एक विचार बन जाएगा। पेड़ लगाना केवल हरियाली बढ़ाना नहीं है, यह जीवन को समृद्ध बनाना है। ये परंपराएँ किताबों में नहीं, कर्मों में जीवित रहती हैं। अगर हम सब एक-एक पौधा लगाएं और उसकी देखभाल करें, तो हमारा शहर भी एक हरे-भरे परिवार में बदल सकता है।"

अर्णव की बातें सुनकर पूरा सभागार तालियों से गूंज उठा। नगर निगम के अधिकारी, स्कूलों के प्रधानाचार्य, पर्यावरणविद और शहर के गणमान्य नागरिक अर्णव के विचारों से प्रभावित हुए। महेश की आँखों में आंसू थे, पर वह सिर ऊँचा किए गर्व से मुस्कुरा रहे थे।

कार्यक्रम के बाद कई स्कूलों, संस्थानों और समाजसेवी संगठनों ने अर्णव और महेश से संपर्क किया। उन्होंने इस अभियान को अपने-अपने क्षेत्रों में फैलाने की इच्छा जताई। देखते ही देखते यह छोटी सी चिंगारी एक वटवृक्ष की भांति फैलने लगी।

महेश और अर्णव ने एक 'ग्रीन वॉरियर्स क्लब' का गठन किया, जिसमें बच्चों, युवाओं और बड़ों को सम्मिलित किया गया। यह क्लब हर सप्ताह विभिन्न क्षेत्रों में वृक्षारोपण करता, लोगों को जागरूक करता और पौधों की देखभाल हेतु कार्यशालाएँ आयोजित करता।

कहानी जारी है......

Читать полностью…

📚𝗠𝗞 Hindi Story ✍ 𝘽𝙊𝙊𝙆𝙎✘✘📚

🦋 आज की प्रेरणा 🦋

जीवन में पीछे देखो तो अनुभव मिलेंगे, आगे देखो तो आशा मिलेगी, दायें-बाएँ देखो तो सत्य मिलेगा, स्वयं के अंदर देखो तो आत्मविश्वास मिलेगा।

👉 *आज से हम* स्वयं को देखें और अपने आत्मविश्वास को पक्का बनाएँ...

*💧 TODAY'S INSPIRATION 💧*

In life when you look back you will find experiences, when you look forward you will find optimism, when you look right and left, you will find truth, but, when you look inside, you will find self-confidence.

👉 *TODAY ONWARDS LET'S* strengthen our self-confidence by having a glance at the self…

🍃💫🍃💫🍃💫🍃💫🍃💫🍃

Читать полностью…

📚𝗠𝗞 Hindi Story ✍ 𝘽𝙊𝙊𝙆𝙎✘✘📚

/channel/hindistorypdfbook/1839
Most demanding book 📖

Читать полностью…

📚𝗠𝗞 Hindi Story ✍ 𝘽𝙊𝙊𝙆𝙎✘✘📚

अच्छा बन कर भी देखा है,
लोग बुरा ही कहते हैं...🗯️
तो चलो अब बुरा बनते हैं,
और लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरते हैं।👿💀😎

Читать полностью…

📚𝗠𝗞 Hindi Story ✍ 𝘽𝙊𝙊𝙆𝙎✘✘📚

📕 पुस्तक का नाम: तेरे बगैर

✍️ लेखक: राजेश बेरी


---

🌿 पुस्तक का सारांश (Detail Explanation)

“तेरे बगैर” एक गहराई से लिखी गई प्रेम कहानी है, जो प्रेम में खोने, बिछड़ने और फिर उस प्रेम को यादों में जीने की यात्रा को दर्शाती है। यह उपन्यास उन लोगों के लिए है जिन्होंने कभी सच्चा प्रेम किया है और उसके बिना जीने की कोशिश की है।


---

🪐 मुख्य थीम:

1️⃣ प्रेम और उसका अहसास:
कहानी में प्रेम को एक पवित्र, गहरे और सच्चे भाव के रूप में दिखाया गया है, जहां प्रेमी अपने प्रेम में खो जाता है।

2️⃣ बिछड़ने का दर्द:
पुस्तक में यह दिखाया गया है कि जब कोई अपने प्रिय से दूर होता है, तो जीवन में कितना खालीपन और दर्द आ जाता है।

3️⃣ यादों में जीना:
प्रिय के बिना भी उसकी यादों में जीने का संघर्ष, दिल में उसकी मौजूदगी और उसकी कमी का अहसास उपन्यास का मूल भाव है।

4️⃣ खुद से संवाद:
लेखक ने प्रेम में इंसान के भीतर चलने वाली बातें और खुद से किए जाने वाले सवालों को बहुत खूबसूरती से प्रस्तुत किया है।


---

🌱 कहानी का विस्तार:

यह कहानी एक ऐसे इंसान की है जो अपने प्रेमी/प्रेमिका से बिछड़ चुका है।

उसका हर दिन, हर सांस उस व्यक्ति की याद में गुजरता है।

हवाओं में उसकी खुशबू, रास्तों पर उसकी छवि और सपनों में उसका आना – यह सब उसकी तन्हाई को और गहरा कर देते हैं।

वह उन पलों को याद करता है जब दोनों ने साथ समय बिताया था, और अब उन्हीं पलों को जीने की कोशिश करता है।

वह समाज और दुनिया से अलग होकर अपनी दुनिया में खो जाता है, जहां केवल उसकी यादें और उसकी बातें हैं।

दिल और दिमाग में एक अंतहीन सवाल बना रहता है – उसके बिना कैसे जिया जाए?

अंततः वह समझता है कि प्रेम को खोया नहीं जा सकता, वह दिल में हमेशा रहता है, और उसी को पकड़कर जीवन में आगे बढ़ना पड़ता है।



---

✨ मुख्य सीख:

✅ सच्चा प्रेम कभी खत्म नहीं होता, वह हमेशा दिल में रहता है।
✅ प्रेम में बिछड़ने का दर्द गहरा होता है, लेकिन उससे इंसान और मजबूत बनता है।
✅ यादें हमें कमजोर नहीं, बल्कि जीने की वजह देती हैं।
✅ प्रेम के बिना समय काटना मुश्किल होता है, लेकिन प्रेम की यादों के साथ आगे बढ़ा जा सकता है।


---

❓ क्यों पढ़नी चाहिए “तेरे बगैर”?

🔹 अगर आपने कभी सच्चा प्रेम किया है और बिछड़ने का दर्द महसूस किया है, तो यह किताब आपके दिल को छू जाएगी।
🔹 यह किताब आपको प्रेम की गहराई, उसकी खूबसूरती और उसके बिना जीने की कठिनाई को महसूस कराएगी।
🔹 यह भावनाओं को शब्दों में बहुत खूबसूरती से पिरोकर आपके दिल से जोड़ देती है।
🔹 यदि आप गहराई वाली लव स्टोरी और इमोशनल किताबें पढ़ना पसंद करते हैं, तो यह किताब जरूर पढ़ें।


---

🩶 “तेरे बगैर” हमें सिखाती है कि सच्चा प्रेम भले ही जीवन में साथ न रहे, लेकिन उसकी यादें हमें जीने की वजह देती हैं। यह किताब प्रेम और यादों की उस यात्रा का साक्षी बनाती है, जो दिल में हमेशा के लिए रह जाती है।

Читать полностью…

📚𝗠𝗞 Hindi Story ✍ 𝘽𝙊𝙊𝙆𝙎✘✘📚

जो लोग अपने मां बाप की मेहनत को देख के नहीं रोते
वो एक झूठी कहानी देख कर रो है
कितने शर्म की बात है 😡

Читать полностью…

📚𝗠𝗞 Hindi Story ✍ 𝘽𝙊𝙊𝙆𝙎✘✘📚

किसी के पहली बार मिलने की खुशी से कही ज्यादा पीड़ादायक होता है
उसे आखिरी बार अलविदा कहना 
ना जाने कितने ख्वाबों को टूट के बिखरते देखना
ना जाने कितनी ख्वाहिशों को मन के भीतर ही मार लेना
ना जाने कितनी बातों का अनकहा रह जाना
हजारों बार झूठे दिलासे दे कर मन को मनाना
हकीकत जानकार भी अनेक अनकहे सवालों को झूठे जवाब ढूंढना
और उस चेहरे को एकटक देख के उसकी आंखों में उन तमाम लम्हों को देख लेना जो उसके साथ रह के गुजारे थे
और उन तमाम सपनों को टूटते देखना जो उसके साथ रह कर पूरे करने थे
इतना सब कुछ होने के बाद जब वो दबी सहमी सी आवाज में बोले कि ठीक है चलते है ऊपर वाले ने चाहा तो फिर मुलाकात होगी
ये बात यक़ीनन कलेजा चीर देती है
ओर इंसान को निहत्था और लाचार बना देती है
बहुत कुछ चाहते हुए भी कुछ नहीं के सकते
ओर इन सब के बीच बड़ी देर से आंखों में ठहरी हुई आंसु की वो बूंद जिसकी आंख में रुकने की आखिरी कोशिशों नाकाम होती है और एक जरा सी बूंद निकल पड़ती है और उन तमाम सवालों के जवाब मांगने लगती है जो हमारे जहन में भी थे
ओर हम जो तमाम तरह के ज्ञान की बाते करते है उस वक्त निरुत्तर रह जाते हैं
ओर अंत में ना चाहते हुए भी नम आंखों ओर रुंधे गले से अलविदा कहना पड़ता है और बस एक ही बात कह पाते है कि अपना खयाल रखना
✍️पवन

Читать полностью…

📚𝗠𝗞 Hindi Story ✍ 𝘽𝙊𝙊𝙆𝙎✘✘📚

/channel/hindistorypdfbook/1828

Читать полностью…

📚𝗠𝗞 Hindi Story ✍ 𝘽𝙊𝙊𝙆𝙎✘✘📚

/channel/hindistorypdfbook/1783

Читать полностью…

📚𝗠𝗞 Hindi Story ✍ 𝘽𝙊𝙊𝙆𝙎✘✘📚

बेटियाँ ज़ख़्म सह नहीं पातीं
बेटियाँ दर्द कह नहीं पातीं
बेटियाँ आँख का सितारा हैं
बेटियाँ दर्द में सहारा हैं
बेटियों का बदल नहीं होता
बेटियों सा कंवल नहीं होता
ख़्वाब हैं बेटियों के संदल से
उन के जज़्बात भी हैं मख़मल से
बेटियों को हरास मत करना
इन को हरगिज़ उदास मत करना
बेटियाँ नूर हैं निगाहों का
बेटियाँ बाब हैं पनाहों का
बाप का भी ये मान होती हैं
बेटियाँ हैं सुकून माओं का
बेटियाँ हैं समर दुआओं का
बेटियों के हैं मोम जैसे दिल
दर्द की आँच से पिघलते हैं
बेटियों को सज़ाएँ मत देना
इन को ग़म की क़बाएँ मत देना
बेटियाँ चाहतों की प्यासी हैं
ये पराए चमन की बासी हैं
मारना मत जनम से पहले ही
बोझ इन को कभी समझना मत
बेटियाँ बेवफ़ा नहीं होतीं
ये कभी भी ख़फ़ा नहीं होतीं

बदल: उसके जैसा

बाब: द्वार, रास्ता

समर: फल

क़बा: लंबा, ढीला पहनावा, जो घुटनों तक जाता है, आगे से खुला, ढीली आस्तीनों वाला दोहरा अंगरखा या गाउन।

फ़ौज़िया रूबाब

Читать полностью…

📚𝗠𝗞 Hindi Story ✍ 𝘽𝙊𝙊𝙆𝙎✘✘📚

SHOW YOUR LOVE 💕 ❤️ 💕 and TRUST 🤝 TO MK Hindi story books
Subscribe ✅ plz

Читать полностью…

📚𝗠𝗞 Hindi Story ✍ 𝘽𝙊𝙊𝙆𝙎✘✘📚

सरकारी चाय के लिए

Читать полностью…

📚𝗠𝗞 Hindi Story ✍ 𝘽𝙊𝙊𝙆𝙎✘✘📚

हद में रहने के फायदे गिना रहा है
राह से लौट जाने के फायदे गिना रहा है

कल तलक जो सख्श साथ रहने के फायदे गिनाता था..
आज वो छोड़ जाने के फायदे गिना रहा है
✍️पवन

Читать полностью…

📚𝗠𝗞 Hindi Story ✍ 𝘽𝙊𝙊𝙆𝙎✘✘📚

🎯 प्रेरणाप्रद कहानियाँ

शीर्षक:-
खाली पीपे

कहानी:- प्राचीनकाल में एक प्रसिद्ध सौदागर था, जिसका व्यापार सुदूर देशों में फैला हुआ था। उसकी नौका दिन-रात समुद्र की उत्ताल लहरों से जूझती हुई, नगर-नगर, द्वीप-द्वीप, बन्दरगाहों पर जाती रहती थी। व्यापार में लाभ तो अत्यंत था, परन्तु यात्राएँ प्राणों की बाज़ी लगाकर करनी पड़ती थीं। उसकी नौका समय की मार झेलते हुए जीर्ण-शीर्ण हो चली थी, किन्तु सौदागर की व्यस्तता ऐसी थी कि वह न तो उसे नवीन कर सका और न ही स्वयं को इस समुद्र के अनंत भय से सुरक्षित कर सका।

उसके मित्रों ने एक दिन उसे सावधान किया— "बंधु! तू निरंतर समुद्र की गोद में जीवन बिताता है। यह समुद्र बड़ा चपल और अचेतन है। तूफान आते हैं, लहरें विकराल रूप धारण कर लेती हैं। तेरी नौका अब पुरानी हो चली है। यदि तूफान आया और तेरी नौका डूब गई, तो क्या तू तैरकर अपने प्राण बचा सकेगा?"

सौदागर हँसा और बोला— "मित्रों! मेरे पास इतना समय कहाँ है कि मैं तैरना सीख सकूँ? तीन दिन भी यदि मैंने ऐसे ही नष्ट कर दिये, तो लाखों स्वर्णमुद्राएँ व्यापार में गँवा बैठूँगा। मैं फुर्सत में हुआ, तो अवश्य तैरना सीख लूँगा।"

मित्रों ने समझाया— "बहुत समय की आवश्यकता नहीं, गांव का गोविन्द तैराक है, जो कहता है कि वह तीन दिन में तैरना सिखा देगा। जीवन-मरण का प्रश्न है।"

किन्तु सौदागर ने पुनः अपनी दलील दी— "वह जो कहता है, ठीक कहता होगा, परन्तु मेरे लिए तो प्रत्येक क्षण अमूल्य है। तीन दिनों में तो मैं स्वर्ण के पर्वत खड़े कर सकता हूँ। कोई ऐसी युक्ति बताओ, जिसमें समय भी न लगे और मेरी सुरक्षा भी हो जाये।"

मित्रों ने परामर्श दिया— "यदि समय नहीं है, तो कम से कम दो पीपे अपने साथ रख ले। नौका डूबने की स्थिति में उन्हें पकड़कर तू तैर सकता है।"

सौदागर को यह सुझाव सरल और तात्कालिक लाभ का प्रतीत हुआ। उसने दो बड़े खाली पीपे, जिनके मुख बंद करवा दिए थे, अपनी नौका में अपने विश्राम-स्थल के समीप रख लिए। ये पीपे उसके लिये संकट की घड़ी में जीवनरक्षक उपकरण सिद्ध हो सकते थे, ऐसा उसने सोचा।

समय बीतता गया। सौदागर की व्यस्तता और व्यापार दोनों बढ़ते गये। वह स्वर्ण मुद्राओं के ढेर लगाता रहा, किन्तु जीवन की वास्तविक सुरक्षा के लिए वह आज भी उतना ही उदासीन था।

और फिर, एक दिन वह भयावह घड़ी आ पहुँची। समुद्र ने अपने उन्मत्त वेग से आकाश तक सिर उठाया। विकराल तूफान उठा और सौदागर की नौका डगमगाने लगी। समुद्र का गर्जन ऐसा था, मानो साक्षात यमराज ने अपने दूतों को सौदागर का आमंत्रण दे दिया हो। नौका में उपस्थित नाविकों ने स्थिति की भयावहता को समझते हुए समुद्र में कूदकर अपने प्राणों की रक्षा की, क्योंकि वे तैरना जानते थे।

सौदागर किंकर्तव्यविमूढ़ होकर चिल्लाया— "मेरे पीपे कहाँ हैं?"

नाविकों ने उत्तर दिया— "सेठ जी! वे तो आपके बिस्तर के पास ही रखे हैं।"

सौदागर दौड़कर अपने विश्राम-कक्ष में गया। वहां दो पीपे पड़े थे— एक जो खाली थे, जिनके सहारे तैरने की युक्ति सुझाई गई थी और दूसरे वे, जो स्वर्ण मुद्राओं से भरे थे। यह दृश्य देखकर सौदागर का चित्त विचलित हो गया।

उसकी दृष्टि उन स्वर्ण मुद्राओं पर टिकी रह गई, जिनके लिए उसने जीवन भर परिश्रम किया था। वहीं दूसरी ओर, वे दो खाली पीपे उसे मृत्यु से बचा सकते थे। उसकी बुद्धि में द्वन्द्व मच गया— "क्या मैं इन खाली पीपों को पकड़कर समुद्र में कूद जाऊँ? परन्तु स्वर्णमुद्राओं का क्या होगा? मेरे परिश्रम, मेरे जीवन की कमाई, मेरी प्रतिष्ठा का प्रतीक यह धन, क्या यूँ ही समुद्र में समा जायेगा?"

उसका मन कहता— "खाली पीपों से प्राण बचेगा", परन्तु उसका मोह, उसका अहंकार, उसका संग्रह कहता— "स्वर्ण के बिना जीवन व्यर्थ है।"

अन्ततः उसने वही किया, जो उसका संचित मोह कहता था। उसने स्वर्ण मुद्राओं से भरे पीपे पकड़े और समुद्र में कूद पड़ा। किंतु भारी मुद्राओं का भार उसके शरीर को जल-समाधि की ओर खींच ले गया। वह छटपटाता रहा, किंतु डूबता चला गया। उसकी नौका, उसका स्वर्ण, उसका व्यापार— सब समुद्र की गहराई में लुप्त हो गया।

शिक्षा:- यह कथा हमें सिखाती है कि जीवन में आत्मोन्नति का अभ्यास और आध्यात्मिक साधना ही वास्तविक सुरक्षा हैं। धन, मान और अहंकार के बोझ में फंसा मनुष्य अवसर मिलने पर भी मुक्ति का मार्ग नहीं पकड़ता। जीवनरूपी नौका किसी भी क्षण डूब सकती है, सावधान रहना अनिवार्य है।

#Kahani #kahaniyan

Читать полностью…

📚𝗠𝗞 Hindi Story ✍ 𝘽𝙊𝙊𝙆𝙎✘✘📚

शहर में एक बड़ा पार्क था, जो वर्षों से उपेक्षित पड़ा था। वहाँ कूड़े-कचरे के ढेर लगे रहते थे, और लोग वहाँ जाने से कतराते थे। अर्णव ने अपने क्लब के सदस्यों के साथ मिलकर उस पार्क को नया जीवन देने का बीड़ा उठाया। उन्होंने नगर निगम से अनुमति ली और सप्ताहांत पर वहाँ सफाई अभियान चलाया।

सैकड़ों बच्चों ने अपने छोटे-छोटे हाथों में झाड़ू, तसले और पौधों की नर्सरी लेकर वहाँ काम शुरू किया। महेश भी उनके साथ थे, उनके मार्गदर्शक बनकर। देखते ही देखते पार्क की तस्वीर बदलने लगी। कचरे के ढेर खत्म हो गए, और उनकी जगह पौधों की हरियाली ने ले ली। वहाँ छोटे-छोटे फुलवारी के कोने बनाए गए, बैठने के लिए बेंच लगवाई गईं, और वृक्षों की कतारें सजने लगीं।

एक दिन अर्णव ने महेश से कहा, "पापा, जब हम छोटे थे, तब हमारे दादाजी हमें पेड़ की छाया में कहानियाँ सुनाया करते थे। क्या हम भी यहाँ बच्चों के लिए ऐसा कोई कार्यक्रम कर सकते हैं?"

महेश ने प्रसन्नता से उत्तर दिया, "बिल्कुल बेटा! परंपराएँ तब ही जीवित रहती हैं, जब हम उन्हें जीवन में अपनाते हैं।"

अर्णव और महेश ने 'कहानी वृक्ष के नीचे' नाम से एक साप्ताहिक कार्यक्रम शुरू किया। हर रविवार बच्चों को वहाँ बुलाया जाता, जहाँ कोई बुजुर्ग या शिक्षक आकर बच्चों को पेड़ों, पर्यावरण और परंपराओं पर रोचक कहानियाँ सुनाते। यह स्थान धीरे-धीरे केवल एक पार्क नहीं, शहर का 'परंपरा चौक' बन गया।

लोग अपने परिवारों के साथ वहाँ आने लगे। बच्चों की किलकारियाँ, पंछियों की चहचहाहट और वृक्षों की सरसराहट मिलकर एक ऐसी जीवंतता रचने लगी, जो आज के यांत्रिक जीवन में दुर्लभ थी।

महेश ने देखा कि अब अर्णव का दृष्टिकोण केवल पेड़ लगाने तक सीमित नहीं रहा। वह अब जल संरक्षण, कचरा प्रबंधन और जैविक खेती जैसे विषयों में भी रुचि लेने लगा था। एक दिन अर्णव ने महेश से कहा, "पापा, हम केवल पेड़ लगाकर ही नहीं, अपने जीवनशैली में बदलाव लाकर भी धरती माँ की सेवा कर सकते हैं।"

महेश ने अर्णव की पीठ थपथपाई और कहा, "बिल्कुल बेटा, तुम्हारी सोच अब परंपरा की जड़ों से निकलकर उसकी शाखाओं तक पहुँच रही है। यही तो असली उद्देश्य है।"

अर्णव ने स्कूल में 'ग्रीन कैफे' की स्थापना का प्रस्ताव रखा, जिसमें केवल जैविक खाद्य पदार्थ मिलें और प्लास्टिक का उपयोग पूर्णतः निषिद्ध हो। स्कूल प्रबंधन ने उसकी बात को सराहा और उसे हरी झंडी दे दी। अर्णव और उसके साथियों ने मिलकर स्कूल में पहला 'ग्रीन कैफे' स्थापित किया, जो छात्रों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता का प्रतीक बन गया।

इस कैफे की सफलता के बाद शहर के अन्य स्कूलों ने भी इस मॉडल को अपनाया। अर्णव की पहल अब एक आंदोलन का रूप ले चुकी थी।

एक दिन नगर के प्रसिद्ध पर्यावरणविद प्रोफेसर वर्मा ने अर्णव और महेश को अपने घर आमंत्रित किया। उन्होंने अर्णव से कहा, "बेटा, तुमने जो कार्य शुरू किया है, वह केवल वृक्षारोपण का अभियान नहीं है, यह एक सांस्कृतिक जागरण है। यदि तुम्हारा यही समर्पण रहा, तो एक दिन तुम्हारा नाम इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा।"

महेश की आँखों में यह सुनकर गर्व के आँसू छलक पड़े। उन्होंने मन ही मन दादाजी को धन्यवाद दिया, जिनकी परंपरा अब एक वटवृक्ष बनती जा रही थी।

इसके कुछ दिनों बाद महेश और अर्णव को राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया। पुरस्कार समारोह में जब अर्णव मंच पर पहुँचा, तो उसकी मासूम मुस्कान में अपार ऊर्जा थी। उसने वहाँ उपस्थित गणमान्य लोगों से कहा—

"परंपराएँ केवल मंदिरों, किताबों और समारोहों में ही नहीं होतीं। परंपराएँ हमारे विचारों में, हमारे कर्मों में और हमारी जिम्मेदारियों में होती हैं। पेड़ लगाना कोई नया काम नहीं है, यह हमारे पूर्वजों की सबसे प्राचीन परंपरा है, जिसे हमने आधुनिकता की दौड़ में कहीं खो दिया है। मैं आप सबसे निवेदन करता हूँ कि आइए, हम सब मिलकर इस परंपरा को पुनर्जीवित करें।"

पूरा सभागार तालियों की गूंज से भर उठा। अर्णव का यह भावपूर्ण संबोधन मीडिया की सुर्खियों में छा गया। उसकी यह बात सोशल मीडिया पर लाखों लोगों तक पहुँची और देखते ही देखते देशभर में "मेरा पेड़, मेरी परंपरा" एक जन आंदोलन बन गया।

कहानी जारी है......

Читать полностью…

📚𝗠𝗞 Hindi Story ✍ 𝘽𝙊𝙊𝙆𝙎✘✘📚

🎯 प्रेरणाप्रद कहानियाँ

शीर्षक:-
परंपरा

कहानी:- शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाके में महेश अपने छोटे से परिवार के साथ एक बहुमंजिला इमारत में निवास करता था। यह वह समय था, जब हर ओर कंक्रीट के जंगल उग आए थे, और प्राकृतिक हरियाली सिमटती जा रही थी। महेश का मन इन ऊँची-ऊँची इमारतों की दीवारों में अक्सर कैद महसूस करता, और वह अपने बचपन की उन सुनहरी यादों में लौट जाता, जहाँ मिट्टी की सौंधी खुशबू, आँगन का तुलसी चौरा और दादाजी के लगाए वृक्षों की छाया थी।

महेश का आठ वर्षीय पुत्र अर्णव, इस डिजिटल युग में पला-बढ़ा रहा था। उसका अधिकांश समय मोबाइल, टैबलेट और वीडियो गेम्स की रंगीन दुनिया में बीतता था। महेश को यह देखकर चिंता होती थी कि कहीं अर्णव भी उस परंपरा से न कट जाए, जो उसके दादाजी ने बड़े जतन से उसे सौंपी थी।

एक रविवार की सुबह महेश बालकनी में मिट्टी से सने हाथों में खुरपी लिए, एक छोटे से गमले में पौधा रोप रहे थे। उनके चेहरे पर संतोष की एक अलग ही चमक थी। तभी अर्णव, मोबाइल पर गेम खेलते हुए वहाँ आ गया। उसने आश्चर्य से पूछा—
“पापा, आप पौधा यहाँ क्यों लगा रहे हो? पौधा तो बगीचे में लगाते हैं ना?”

महेश ने उसकी ओर देखा, मुस्कुराए और बोले, “आओ बेटा, तुम्हें कुछ दिखाता हूँ।”
अर्णव उत्सुकता से महेश के पास आ गया। महेश ने उसका हाथ पकड़कर बालकनी के किनारे ले जाकर सामने की इमारतों के पार उगते सूरज की ओर इशारा किया।

“बेटा, जब मैं तुम्हारी उम्र का था, तब हमारे घर के बाहर एक बड़ा सा बरगद का पेड़ था। गर्मियों में हम उसके नीचे खेलते, थक कर उसकी छाया में सो जाते। राह चलते लोग भी उसकी ठंडी छाया में विश्राम करते थे। वह पेड़ हमारे लिए केवल पेड़ नहीं, परिवार का सदस्य था।”

अर्णव की आँखों में कौतूहल था। उसने पूछा, “पापा, क्या वो पेड़ अब भी वहाँ है?”
महेश की आँखों में क्षण भर के लिए उदासी उतर आई। “नहीं बेटा, अब वहाँ एक मॉल खड़ा है। उस पेड़ की जड़ें वहाँ अब केवल मेरी यादों में जीवित हैं।”

अर्णव कुछ देर चुप रहा, फिर बोला, “तो पापा, आप यह पौधा क्यों लगा रहे हो?”
महेश ने मिट्टी में खुरपी चलाते हुए कहा, “बेटा, परंपराएँ स्थान की मोहताज नहीं होतीं। वे तो मन की भूमि पर रोपी जाती हैं। मैं यह पौधा इसलिए लगा रहा हूँ, ताकि तुम्हें यह एहसास रहे कि पेड़ लगाने की परंपरा कभी खत्म नहीं होती।”

अर्णव चुपचाप पास बैठ गया और मिट्टी में अपनी उंगलियाँ डालने लगा। महेश ने उसकी हथेली में थोड़ी सी मिट्टी रखते हुए कहा, “यह परंपरा तुम्हारे दादाजी से मुझे मिली थी, और अब मैं तुम्हें सौंप रहा हूँ।”

अगले दिन जब महेश पौधे में पानी देने के लिए बालकनी में आए, तो देखा कि अर्णव वहाँ पहले से बैठा है। उसके पास एक छोटा सा गमला और पानी की बोतल रखी थी।
महेश ने हँसते हुए पूछा, “क्या कर रहे हो बेटा?”
अर्णव ने मुस्कुराकर जवाब दिया, “पापा, मैं भी एक पौधा लगा रहा हूँ… ताकि कल मेरा बेटा भी इसकी छाया में बैठ सके।”

महेश का हृदय स्नेह और गर्व से भर गया। उन्होंने अर्णव के सिर पर हाथ फेरते हुए कहा, “शाबास बेटा, यही असली परंपरा है।”

उस दिन महेश अर्णव को नर्सरी ले गए। वहाँ तरह-तरह के पौधे थे—नीम, पीपल, अशोक, आम, अमरूद, तुलसी... अर्णव की नजर एक नीम के पौधे पर जाकर टिक गई।
“पापा, मैं इसे लगाऊँगा। नीम तो सबसे ज्यादा ऑक्सीजन देता है ना?”
महेश ने प्रसन्नता से उसकी पीठ थपथपाई। उन्होंने पौधा खरीदा और दोनों घर लौट आए। अर्णव ने अपने हाथों से उस पौधे को लगाया, जैसे वह कोई अनमोल धरोहर हो।

समय बीतता गया। अर्णव का पौधा धीरे-धीरे बड़ा होने लगा। वह हर सुबह उसे पानी देता, उससे बातें करता, उसकी पत्तियों को सहलाता। महेश ने देखा कि अर्णव की जड़ें अब सचमुच मिट्टी से जुड़ने लगी हैं।

महेश ने एक दिन अर्णव को पास बुलाकर कहा,
“बेटा, पेड़ लगाना केवल एक काम नहीं है, यह एक जिम्मेदारी है। पेड़ केवल छाया ही नहीं देता, वह जीवन देता है। यह परंपरा केवल हमारे घर की नहीं, समस्त मानवता की है।”

अर्णव ने इस बात को अपने दिल में बिठा लिया। अगले दिन उसने स्कूल में अपने दोस्तों से भी इस विषय में बात की। शुरुआत में बच्चे हँसने लगे, पर अर्णव ने बड़ी सरलता से उन्हें समझाया कि पेड़ लगाना केवल एक काम नहीं, धरती के प्रति हमारा कर्तव्य है। उसकी बातें धीरे-धीरे उसके दोस्तों पर असर करने लगीं।

एक दिन स्कूल में 'वृक्ष मित्र अभियान' की घोषणा हुई। अर्णव सबसे पहले भाग लेने गया। उसने स्कूल की प्रिंसिपल से कहा,
“मैम, अगर हम सब एक-एक पौधा लगाएँ और उसकी देखभाल करें, तो स्कूल का पूरा मैदान बगीचा बन सकता है।”
प्रिंसिपल अर्णव की बातें सुनकर प्रसन्न हुईं और उसी दिन स्कूल में वृक्षारोपण का आयोजन तय कर दिया गया।

कहानी जारी है......

Читать полностью…

📚𝗠𝗞 Hindi Story ✍ 𝘽𝙊𝙊𝙆𝙎✘✘📚

हर शाम दिल में एक आहट होती है
तुम्हारे साथ जीने की चाहत होती है
सोचो कितनी सिद्धत से मोहब्बत की थी तुमसे की अब
तुम्हारी तस्वीर देखने में घबराहट होती है
✍️पवन

Читать полностью…

📚𝗠𝗞 Hindi Story ✍ 𝘽𝙊𝙊𝙆𝙎✘✘📚

Maharaj ji ❤️✨


दिल खुश हो जायेगा, सुन लो एक बार...

Читать полностью…

📚𝗠𝗞 Hindi Story ✍ 𝘽𝙊𝙊𝙆𝙎✘✘📚

वजूद में दम रख मित्तर...!

दुनिया रुतबे को सलाम ठोकती हैं....!!

Читать полностью…

📚𝗠𝗞 Hindi Story ✍ 𝘽𝙊𝙊𝙆𝙎✘✘📚

तेरे बगैर - राजेश बेरी

तेरे बगैर Book
👇👇👇
/channel/hindistorypdfbook/1820

Читать полностью…

📚𝗠𝗞 Hindi Story ✍ 𝘽𝙊𝙊𝙆𝙎✘✘📚

इससे अच्छा ये लोग कोरोना वायरस से मर जाते। खैर क्या ही कर सकते हैं, टाइम ही ऐसा है...... अफ़सोस

Читать полностью…

📚𝗠𝗞 Hindi Story ✍ 𝘽𝙊𝙊𝙆𝙎✘✘📚

/channel/real_world108/309

Читать полностью…

📚𝗠𝗞 Hindi Story ✍ 𝘽𝙊𝙊𝙆𝙎✘✘📚

/channel/hindistorypdfbook/1789

Читать полностью…

📚𝗠𝗞 Hindi Story ✍ 𝘽𝙊𝙊𝙆𝙎✘✘📚

/channel/hindistorypdfbook/1775

Читать полностью…

📚𝗠𝗞 Hindi Story ✍ 𝘽𝙊𝙊𝙆𝙎✘✘📚

118 views
But subscribe ek bhi nahi
Kya MK Hindi story books ✍ ne aapko kuch nahi diya itne salo se? Itne salo se sath jude rhe tumhare sath tum km se km subscribe to kr hi skte ho....

Читать полностью…

📚𝗠𝗞 Hindi Story ✍ 𝘽𝙊𝙊𝙆𝙎✘✘📚

https://youtube.com/shorts/C_oGWPLFDqc?si=3EzlEXoS1gOfCyA5

Читать полностью…
Подписаться на канал