कनाडा के कैलगरी विश्वविद्यालय द्वारा किए गए एक अध्ययन के मुताबिक जलवायु परिवर्तन का एक महत्वपूर्ण संकेतक आर्कटिक सागर के बर्फ में तेज़ी से गिरावट आ सकता है, जो वैज्ञानिकों द्वारा की गयी पूर्वानुमान से कहीं अधिक है.
अध्ययन से पता चला है कि वर्षों से की गयी उपग्रह मापन ने आर्कटिक समुद्र के बर्फ की मोटाई को नमकीन बर्फ की वजह से 25% ज्यादा बढ़ा कर बताया है.
इसका अर्थ है कि 2050 तक आर्कटिक महासागर का बर्फ-मुक्त पूर्वानुमान गलत है और यह उस से कहीं पहले हो सकता है.
आर्कटिक बर्फ कवर के घटने का प्रभाव
बर्फ को कम करने से महासागरों के तापमान में वृद्धि होती है, और एशियाई मानसून को प्रभावित करने वाले एल नीनो जैसी मौसम की घटनाओं पर इसका असर पड़ता है.
यह बर्फीले जानवरों जैसे ध्रुवीय भालू और जीवों जैसे फ़्योप्लांक्टन के जीवित रहने के लिए मुश्किल हो सकता है।
पूर्वानुमान गलत क्यों?
यह अध्ययन उपग्रह से लिए गए सुचना और व्यापक क्षेत्र के मापन पर आधारित है. यह पाया गया कि नमकीन बर्फ (यह तब बनता है जब नमकीन को बर्फ की सतह से ऊपर से निकाल दिया जाता है) उपग्रहों से निकले रडार तरंगों को गुज़रने नहीं देता, और जिसके कारण माप गलत हो जाता है. और इस गलत माप के वजह से पूर्वानुमान गलत हो जाते हैं.
अब, वैज्ञानिकों ने बर्फ के खारापन में सुधार के कारकों को प्रस्तावित किया है जो समुद्री बर्फ के मोटाई के अनुमान में त्रुटि को कम कर सकता है.
भारत ने 26 अक्टूबर 2017 को श्रीलंका के साथ हम्बनटोटा बंदरगाह पर 1200 घरों के निर्माण हेतु एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये.
इस समझौता ज्ञापन पर श्रीलंका में कार्यरत भारतीय उच्चायुक्त तरनजीत सिंह संधू एवं श्रीलंका के हाउसिंग मिनिस्ट्री के सचिव डब्ल्यू के के अथुकोराला ने हस्ताक्षर किये.
मुख्य बिंदु
• भारत द्वारा दी जाने वाली 600 मिलियन रुपये की ग्रांट से 1200 घरों का निर्माण किया जायेगा.
• इन 1200 घरों में 600 घर श्रीलंका के दक्षिणी प्रांत में तैयार किये जायेंगे जबकि बाकि के घर 25 जिलों में तैयार किये जा रहे मॉडल गांवों में बनाये जायेंगे.
• इस परियोजना के तहत बेघर और भूमिहीन लोगों की सहायता की जाएगी.
• प्रत्येक लाभार्थी को पांच किश्तों में पांच लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी.
भारत द्वारा श्रीलंका को दी जाने वाली सहायता
• यह परियोजना भारत द्वारा श्रीलंका को आवास निर्माण में सहायता करने की प्रतिबद्धता का भाग है.
• भारत ने इसके अतिरिक्त श्रीलंका के उत्तर और पूर्वी भाग में भी 50,000 घरों के निर्माण की आधारशिला रखी है जिसमें लगभग 46,000 घर तैयार हो चुके हैं.
• श्रीलंका के युवा प्रांत में 4000 घरों का निर्माण तेजी से जारी है.
• मई 2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुवाई क्षेत्र में अतिरिक्त 10,000 घरों के निर्माण के लिए प्रतिबद्धता जाहिर की थी.
पृष्ठभूमि
तटीय शहर हम्बनटोटा रणनीतिक दृष्टि से श्रीलंका के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. यहां पूर्व राष्ट्रपति महिंद्रा राजपक्षे ने चीन द्वारा दिए गये भारी-भरकम कर्ज की बदौलत बंदरगाह तथा हवाई अड्डे का निर्माण करवाया. जुलाई 2017 में राजपक्षे ने इस बंदरगाह का बड़ा भाग चीनी कम्पनियों को कर्ज वसूली के लिए संचालन हेतु दे दिया.
Hurricane Nate is an active tropical cyclonethat is currently impacting the Gulf Coast of the United States. The fourteenth named storm and ninth hurricane of the 2017 Atlantic hurricane season, Nate originated from a broad area of low pressure over the southwestern Caribbean on October 3
Читать полностью…