Current Affairs for UPSC Every Day Monthly Current Affairs in English and Hindi free pdf download #Current_Affairs #Weekly_Current_Affairs #Monthly_current_affairs #Daily_Current_Affairs FOR PROMOTION 📞:- @Ankit_Akay
11 December 2024 Current Affairs in English & Hindi
➼ Every year on 10 December, 'International Human Rights Day' is celebrated all over the world. The United Nations declared 10 December as Human Rights Day in 1950, the purpose of which is to make people around the world aware of the importance of human rights and to give the message of being vigilant towards its observance.
हर वर्ष 10 दिसंबर को दुनियाभर में ‘अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस’ मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र ने 1950 में 10 दिसंबर को मानवाधिकार दिवस घोषित किया था, जिसका उद्देश्य विश्वभर के लोगों को मानवाधिकारों के महत्व के प्रति जागरूक करना और इसके पालन के प्रति सजग रहने का संदेश देना है।
➼ The Government of India has appointed Revenue Secretary ' Sanjay Malhotra' as the next Governor of the Reserve Bank of India (RBI). Sanjay Malhotra is a 1990 batch Rajasthan cadre IAS officer. He studied engineering from IIT Kanpur and did his masters from Princeton University . Sanjay Malhotra will take charge as the new Governor of RBI on December 11, 2024. His tenure will be for the next 3 years. He will be the 26th Governor of the Reserve Bank of India.
भारत सरकार ने राजस्व सचिव ‘संजय मल्होत्रा’(Sanjay Malhotra) को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया RBI) का अगला गवर्नर नियुक्त किया है। संजय मल्होत्रा 1990 बैच के राजस्थान कैडर के IAS अधिकारी हैं। उन्होंने IIT कानपुर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से मास्टर्स किया है। संजय मल्होत्रा 11 दिसंबर, 2024 को RBI के नए गवर्नर के तौर पर कार्यभार संभालेंगे। उनका कार्यकाल अगले 3 साल के लिए होगा। वह भारतीय रिजर्व बैंक के 26वें गवर्नर होंगे।
➼ President Draupadi Murmu will address the event organised by the National Human Rights Commission on the occasion of Human Rights Day on December 10 in New Delhi .
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 10 दिसंबर को नई दिल्ली में मानवाधिकार दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की ओर से आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करेंगी।
➼ Board of Control for Cricket in India (BCCI) President Roger Binny has appointed ' Devajit Saikia' as the acting secretary of the board. He will replace Jay Shah, who has taken over as the new President of the International Cricket Council from December 1.
भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने ‘देवजीत सैकिया’ (Devajit Saikia) को बोर्ड का कार्यवाहक सचिव नियुक्त किया है। वे जय शाह का स्थान लेंगे जिन्होंने एक दिसंबर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के नए अध्यक्ष का कार्यभार संभाला है।
➼ The seventh edition of 'Smart India Hackathon' will start from December 11. Union Education Minister Dharmendra Pradhan will inaugurate this program through virtual medium. Let us tell you that this program will start in 51 centers across the country.
‘स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन’ (Smart India Hackathon) का सातवां संस्करण 11 दिसंबर से शुरू होगा। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान वर्चुअल माध्यम से इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। बता दें कि यह कार्यक्रम देशभर के 51 केंद्रों में शुरू होगा।
➼ According to Justice B.R. Gavai,Supreme Court judge and acting chairman of National Legal Services Authority (NALSA), more than 7.70 crore cases have been settled by organizing three National Lok Adalats this year .
सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश और राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (NALSA) के कार्यकारी अध्यक्ष न्यायमूर्ति बी. आर. गवई के अनुसार इस वर्ष तीन राष्ट्रीय लोक अदालतों के आयोजन से 7.70 करोड़ से अधिक मामलों का निपटारा हुआ है।
➼ Union External Affairs Minister Dr. S. Jaishankar co-chaired the 4th meeting of the ' India-Bahrain High Joint Commission' in Manama on 09 December.
केंद्रीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने 09 दिसंबर को मनामा में ‘भारत-बहरीन उच्च संयुक्त आयोग’ की चौथी बैठक की सह-अध्यक्षता की है।
➼ 'Indian Post' has released a special set of postcards featuring penguins from Antarctica on December 09.
‘भारतीय डाक’ ने 09 दिसंबर को अंटार्कटिका के पेंगुइन की तस्वीर वाले पोस्टकार्ड का एक विशेष सेट जारी किया है।
♦️05 December 2024 Current Affairs in English & Hindi
➼ Every year 'Indian Navy Day' is celebrated on 4 December. This day is celebrated to honor the valor, dedication and role of the Indian Navy in protecting the maritime borders of the country.
हर वर्ष 4 दिसंबर को ‘भारतीय नौसेना दिवस’ मनाया जाता है। यह दिन भारतीय नौसेना की वीरता, समर्पण और देश की समुद्री सीमाओं की रक्षा में उसकी भूमिका को सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है।
➼ Delhi High Court Chief Justice Manmohan will soon take over as a Supreme Court judge. President Draupadi Murmu has approved his appointment. Justice Manmohan has been a judge of the Delhi High Court since 2008.
दिल्ली हाई कोर्ट के चीफ ‘जास्टिस मनमोहन’ अब जल्द ही सुप्रीम कोर्ट के जज का कार्यभार संभालेंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनकी नियुक्ति पर मोहर लगा दी है। बता दें कि जस्टिस मनमोहन वर्ष 2008 से दिल्ली हाई कोर्ट के जज हैं।
➼ South Korea's President 'Yun Suk Yol' has announced the imposition of emergency martial law in the country on 3 December.
दक्षिण कोरिया (South Korea) के राष्ट्रपति ‘यून सुक योल’ ने 03 दिसंबर को देश में आपातकालीन मार्शल लॉ लगाने का ऐलान किया है।
➼ Russian President Vladimir Putin has approved the country's budget for 2025. In this budget, about 126 billion US dollars have been allocated for national defense. This is 32.5 percent of the total government expenditure.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने 2025 के लिए देश के बजट को मंजूरी दी है। इस बजट में राष्ट्रीय रक्षा के लिए लगभग 126 बिलियन अमरीकी डॉलर आवंटित किए गए है। यह सरकार के कुल खर्च का 32.5 प्रतिशत है।
➼ Kuwait's Foreign Minister ' Abdullah Ali Al-Yahya' arrived in Delhi on 03 December on a two-day official visit to India. He will meet Prime Minister Narendra Modi.
कुवैत के विदेश मंत्री ‘अब्दुल्ला अली अल-याहया’ 03 दिसंबर को भारत की दो दिन की आधिकारिक यात्रा पर दिल्ली पहुंचे हैं। वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे।
➼ The National Council of Vocational Education and Training, Ministry of Skill Development and Entrepreneurship has officially recognised the ' Indian National Space Promotion and Authorisation Centre' (IN-SPACe) as a body that aims to strengthen vocational education and training in the space sector.
कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय की राष्ट्रीय व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण परिषद ने ‘भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन और प्राधिकरण केंद्र’ (IN-SPACe) को आधिकारिक रूप से एक निकाय के रूप में मान्यता दी है। इसका उद्देश्य अंतरिक्ष क्षेत्र में व्यवसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण को सशक्त बनाना है।
➼ According to the records of Society of Indian Automobile Manufacturers (SIAM), India has overtaken China in terms of two-wheeler sales in the world. Let us tell you that in the year 2023, more than 1 crore 66 lakh two-wheelers were sold in China, while more than 1 crore 70 lakh two-wheelers have been registered in India.
सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के रिकार्ड के अनुसार भारत, विश्व में दोपहिया वाहनों की बिक्री के मामले में चीन से आगे हो गया है। बता दें कि वर्ष 2023 में चीन मे 1 करोड 66 लाख से अधिक दोपहिया वाहन बेचे गए, जबकि भारत में एक करोड़ 70 लाख से अधिंक दोपहिया वाहनों का पंजीकरण किया गया है।
➼ Vice President Jagdeep Dhankhar and Union Minister Shivraj Singh Chouhan inaugurated the ' Centenary Pillar' at ICAR in Mumbai on December 03.
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 03 दिसंबर को मुंबई में ICAR में ‘शताब्दी स्तंभ’ का उद्घाटन किया है।
➼ Recently Gharchola, the famous traditional handicraft of Gujarat has been granted Geographical Indication (GI) tag.
हाल ही में गुजरात के मशहूर पारंपरिक हस्तशिल्प घरचोला को भौगोलिक संकेत (जीआई) टैग प्रदान किया गया है।
𝐉𝐨𝐢𝐧 ➤ @Crazy_Gk_Trick_Hindi
𝐉𝐨𝐢𝐧 ➤ @Crazy_Gk_Trick_Hindi
♦️28 November 2024 Current Affairs in English & Hindi
➼ Every year on November 27, 'Turtle Adoption Day' is celebrated all over the world.
हर वर्ष 27 नवंबर को दुनियाभर में ‘टर्टल अडॉप्शन डे’ मनाया जाता है।
➼ The National Anti-Doping Agency (NADA) has suspended wrestler ' Bajrang Punia' (Bajrang Punia NADA BAN) for four years.
नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (NADA) ने पहलवान ‘बजरंग पूनिया’ को चार साल के लिए सस्पेंड कर दिया है।
➼ Union Minister for Women and Child Development Annapurna Devi will launch the national campaign - 'Child marriage free India' in New Delhi on November 27. The primary goal of the campaign is to free the country from the evil practice of child marriage. Please note that the 'Child marriage free India' portal will also be launched during the program .
केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी 27 नवंबर को नई दिल्ली में राष्ट्रीय अभियान- ‘बाल विवाह मुक्त भारत’ (Child marriage free India) का शुभारंभ करेंगी। अभियान का प्राथमिक लक्ष्य देश को बाल विवाह की कुप्रथा से मुक्ति दिलाना है। बता दें कि कार्यक्रम के दौरान ‘बाल विवाह मुक्त भारत’ पोर्टल भी शुरू किया जाएगा।
➼ The Union Ministry of Tourism is organizing the 12th International Tourism Mart at Kaziranga National Parkand Tiger Reserve , a UNESCO World Heritage Site in Assam, on November 27. The aim is to highlight the infinite tourism potential of the North Eastern region to domestic and international tourists.
केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय 27 नवंबर को यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल असम के ‘काजीरंगा नेशनल पार्क’ और ‘टाइगर रिजर्व’ में ‘12वें अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मार्ट’ का आयोजन कर रहा है। इसका उद्देश्य घरेलू और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के लिए पूर्वोत्तर क्षेत्र की अनंत पर्यटन संभावनाओं को उजागर करना है।
➼ Recently India has signed the definitive act of ' Riyadh Design Law Treaty' for intellectual property protection.
हाल ही में भारत ने बौद्धिक-संपदा संरक्षण के लिए ‘रियाद डिजाइन कानून संधि’ के निर्णायक अधिनियम पर हस्ताक्षर किए हैं।
➼ India and the International Solar Alliancehave signed agreements for new solar projects in Fiji, Comoros, Madagascar and Seychelles. The Project Implementation Agreement was signed between the Ministry of External Affairs and the International Solar Alliance on November 26 in New Delhi.
भारत और ‘अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन’ ने फिजी, कोमोरॉस, मेडागास्कर और सेशेल्स में नई सौर परियोजनाओं के समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। विदेश मंत्रालय और अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन के बीच 26 नवंबर को नई दिल्ली में परियोजना कार्यान्वयन संधि पर हस्ताक्षर हुआ है।
➼ The Supreme Court has rejected a PIL seeking replacement of Electronic Voting Machines (EVMs) with ballot papers.
‘इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन’ (EVM) के स्थान पर बैलेट पेपर की मांग करने वाली एक जनहित याचिका को सर्वोच्च न्यायालय ने खारिज कर दिया है।
➼ The world's oldest man ' John Tinniswood'has died at the age of 112.
विश्व के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति ‘जॉन टिनिसवुड’ (John Tinniswood) का 112 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
➼ The Central government has approved over Rs 1,115 crore for ' Disaster Mitigation and Capacity Building Projects' for 15 states.
केंद्र सरकार ने 15 राज्यों के लिए ‘आपदा शमन और क्षमता निर्माण परियोजनाओं’ के लिए 1,115 करोड़ से अधिक रुपये की मंजूरी दी है।
➼ Recently in Mumbai, ' Eknath Shinde' has resigned from the post of Chief Minister of Maharashtra. Governor CP Radhakrishnan has appointed Eknath Shinde as the acting Chief Minister.
हाल ही में मुंबई में ‘एकनाथ शिंदे’ ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया है। राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन ने एकनाथ शिंदे को कार्यवाहक मुख्यमंत्री नियुक्त किया है।
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
Join 🔜 @ALL_GK_QUESTION_ALL_PDF_in_hindi
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
25 November 2024 Current Affairs in English & Hindi
➼ On November 24, 2024, the death anniversary of the ninth Guru of Sikhism, ' Guru Teg Bahadur Singh ' is being celebrated. The life of Guru Teg Bahadur Singh was dedicated to the preservation of the cultural heritage of humanity.
24 नवंबर, 2024 को सिख धर्म के नौवें गुरु, ‘गुरु तेग बहादुर सिंह की पुण्यतिथि’ मनाई जा रही है। गुरु तेग बहादुर सिंह का जीवन मानवता की सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण के लिए समर्पित था।
➼ Asian Games bronze medallist Gulveer Singh has won the gold medal with a national record in the Hachioji long distance running competition in Japan.
एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता ‘गुलवीर सिंह’(Gulveer Singh) ने जापान में हैचीओजी लंबी दूरी की दौड स्पर्धा में राष्ट्रीय रिकार्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता है।
➼ Senior IPS officer of Madhya Pradesh cadre ' Kailash Makwana' will be the new DGP of the state. He will take charge as the new DGP of the state on December 01, 2024.
मध्य प्रदेश कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ‘कैलाश मकवाना’ मध्य प्रदेश के नए DGP होंगे। वे 01 दिसंबर, 2024 को प्रदेश के नए DGP के रूप में पदभार ग्रहण करेंगे।
➼ The Bharatiya Janata Party-led ' Mahayuti alliance' has won a landslide victory in the Maharashtra Assembly elections. Whereas, in Jharkhand, the India Alliance led by ' Jharkhand Mukti Morcha' has retained power.
भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले ‘महायुति गठबंधन’ ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल की है। जबकि, झारखंड में, ‘झारखंड मुक्ति मोर्चा’ के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन ने सत्ता बरकरार रखी है।
➼ External Affairs Minister Dr. S. Jaishankar is going on a three-day state visit to Italy from November 24. Dr. Jaishankar will attend the G-7 Foreign Ministers' meeting in Fiuggi.
विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर 24 नवंबर से ‘इटली’ की तीन दिन की राजकीय यात्रा पर जा रहे हैं। डॉ. जयशंकर फिउग्गी में G-7 के विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेगें।
➼ The auction for the Indian Premier League – IPL 2025 will be held on 24th and 25th November in Jeddah , Saudi Arabia . This is the second consecutive year that the auction is being held abroad.
इंडियन प्रीमियर लीग– IPL 2025 के लिए सऊदी अरब के ‘जेद्दा’ में 24 और 25 नवंबर को नीलामी होगी। यह लगातार दूसरा वर्ष है जब नीलामी विदेश में आयोजित की जा रही है।
➼ The Trade and Economic Partnership Agreement (TEPA), signed in March this year between India and the European Free Trade Association (EFTA) countries, will attract investments worth $100 billion.
भारत और ‘यूरोपीय मुक्त व्यापार संघ’ (EFTA) से जुड़े देशों के बीच इस वर्ष मार्च में हस्ताक्षर किए गए व्यापार और आर्थिक भागीदारी समझौते (TEPA) से 100 अरब डॉलर का निवेश किया जाएगा।
➼ Bhutan's Prime Minister ' Tshering Tobgay 'will reach New Delhi on 24th November on a three-day visit to India.
भूटान के प्रधानमंत्री ‘शेरिंग तोबगे’ (Tshering Tobgay) 24 नवंबर को तीन दिवसीय भारत दौरे पर नई दिल्ली पहुंचेंगे।
➼ Union Minority Affairs Minister Kiren Rijiju launched the 'Haj Suvidha App 2.0' in New Delhi on November 23.
केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने 23 नवंबर को नई दिल्ली में ‘हज सुविधा ऐप 2.0’ का शुभारंभ किया है।
➼ The 10th meeting of the India- EU Energy Panel was held in Brussels on 21 November 2024. It was co-chaired by Tanmay Lal, Secretary (Western Countries), Ministry of External Affairs, and Ditte Jul Jorgensen, Director General of Energy, European Commission.
भारत-यूरोपीय संघ ऊर्जा पैनल की 10वीं बैठक 21 नवंबर, 2024 को ब्रसेल्स में हुई है। इसकी सह-अध्यक्षता विदेश मंत्रालय के पश्चिमी देशों के सचिव तन्मय लाल और यूरोपीय आयोग की ऊर्जा महानिदेशक डिट्टे जूल जोर्गेनसेन ने की है।
➼ Recently the Chief Minister of Himachal Pradesh has launched the 'Come and set up solar energy projects' initiative.
हाल ही में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने 'आओ और सौर ऊर्जा परियोजनाएं लगाएं' पहल की शुरुआत की है।
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
Join 🔜 @ALL_GK_QUESTION_ALL_PDF_in_hindi
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
21 November 2024 Current Affairs in English & Hindi
➼ Every year on November 20, 'World Children's Day' is celebrated all over the world to promote international solidarity, raise awareness among children around the world and improve the welfare of children.
हर वर्ष 20 नवंबर को दुनियाभर में ‘विश्व बाल दिवस’ अंतर्राष्ट्रीय एकजुटता को बढ़ावा देने, विश्व भर में बच्चों के बीच जागरूकता लाने तथा बच्चों के कल्याण में सुधार लाने के लिए मनाया जाता है।
➼ 'Chief Justice Sanjiv Khanna' has directed the judges to allow virtual hearing in view of pollution in Delhi.
‘मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना’ ने दिल्ली में प्रदूषण के मद्देनजर न्यायाधीशों को वर्चुअल सुनवाई की अनुमति देने का निर्देश दिया है।
➼ The '55th International Film Festival of India' is starting from November 20 in Panaji, Goa. This year Australia has been given the status of special focus country in the festival, which will get a special opportunity to present its cultural achievements.
‘55वां भारत अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव’ 20 नवंबर से गोवा के पणजी में शुरू हो रहा है। महोत्सव में इस वर्ष ऑस्ट्रेलिया को विशेष फोकस देश का दर्जा दिया गया है, जिसे अपनी सांस्कृतिक उपलब्धियां प्रस्तुत करने का विशेष अवसर मिलेगा।
➼ India's ' Joga Purti' has won the silver medal in the women's under-18 speed climbing event at the Asian Youth Climbing Championship .
एशियाई यूथ क्लाइंबिंग चैंपियनशिप में भारत की ‘जोगा पूर्ति’ ने महिलाओं की अंडर 18 स्पीड क्लाइम्बिंग स्पर्धा में रजत पदक जीता है।
➼ The 'China Open Masters Tournament'has started from 19 November in Shenzhen, China.
‘चाइना ओपन मास्टर्स टूर्नामेंट’ 19 नवंबर से चीन के शेनजेन में शुरू हुआ है।
➼ In tennis, ' Rafael Nadal' had to face defeat at the hands of ' Botic van de Zandschulp'of Netherlands in the quarter-finals of the ' Davis Cup Finals Competition' .
टेनिस में ‘डेविस कप फाइनल्स प्रतियोगिता’ के क्वार्टर फाइनल में ‘राफेल नडाल’ को नीदरलैंड्स के ‘बोटिक वान डे ज़ैंड्शल्प’ के हाथों हार का सामना करना पड़ा है।
➼ India has made it to the final of the 'Women's Asian Champions Trophy' by defeating Japan 2-0. Now Team India will play the final match against China.
भारत ने जापान को 2-0 से हराकर ‘महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी’ के फाइनल में जगह बना ली है। अब टीम इंडिया का फाइनल मुकाबला चीन से होगा।
➼ Prime Minister Narendra Modi has left for a three-day visit to Guyana after attending the G-20 summit in Rio de Janeiro, Brazil .
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में G-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद ‘गयाना’ की तीन दिन की यात्रा पर रवाना हो गए हैं।
➼ The Indian Space Research Organisation(ISRO) on November 19 successfully launched the advanced communication satellite GSAT20 from SpaceX's Falcon 9 rocket from Cape Canaveral, USA.
‘भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन’ (ISRO) ने 19 नवंबर को अमरीका के केप कैनवरल से स्पेस एक्स के ‘फाल्कन 9 रॉकेट’ से अत्याधुनिक संचार उपग्रह जीसैट20 का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया है।
➼ According to the Central Government, 20 lakh 58 thousand new employees have been registered under the 'Employees State Insurance Corporation' (ESIC) in September this year.
केंद्र सरकार के अनुसार इस वर्ष सितंबर में ‘कर्मचारी राज्य बीमा निगम’ (ESIC) के अंतर्गत 20 लाख 58 हजार नए कर्मचारियों को पंजीकृत किया गया है।
➼ The Indian Air Force has started an 11-day exercise from November 19 at ' Chinyalisaur Airport' in Uttarkashi district of Uttarakhand. This exercise will continue till November 28.
भारतीय वायुसेना ने उत्तराखंड में उत्तरकाशी जिले के ‘चिन्यालीसौड़ एयरपोर्ट’ पर 19 नवंबर से 11 दिवसीय अभ्यास की शुरूआत की है। यह अभ्यास 28 नवंबर तक जारी रहेगा।
➼ 'Air Expo 2024' has started in Abu Dhabi from November 19. The event will run from 19 to 21 November. Aviation industry professionals will participate in this three-day event.
अबू धाबी में 19 नवंबर से ‘एयर एक्सपो 2024’ की शुरूआत हुई है। यह कार्यक्रम 19 से 21 नवंबर तक चलेगा। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में विमानन उद्योग के पेशेवर भाग लेंगे।
➼ The '43rd India International Trade Fair'has opened for the public from November 19. The theme of this year's fair is ' Developed India 2047' .
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
17 November 2024 Current Affairs in English & Hindi
➼ 'National Press Day' is celebrated every year on 16 November in India .
भारत में हर वर्ष 16 नवंबर को ‘राष्ट्रीय प्रेस दिवस’ मनाया जाता है।
➼ Sri Lanka's ruling National People's Power has won a big victory by securing a two-thirds majority in the Parliament. The leftist alliance has won 159 seats in the 225-member House.
श्रीलंका की ‘सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पावर’ ने संसद में दो तिहाई बहुमत हासिल कर बड़ी जीत दर्ज की है। बता दें कि वामपंथी गठबंधन ने 225 सदस्यीय सदन में 159 सीटें जीती हैं।
➼ On the occasion of ' Dev Deepawali' (Dev Deepawali 2024) on the evening of 15 November in Varanasi, Uttar Pradesh, a record 17 lakh earthen lamps were lit on various ghats. Apart from this, four lakh diyas were also lit around the city of Kashi.
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में 15 नवंबर की शाम ‘देव दीपावली’ (Dev Deepawali 2024) के अवसर पर विभिन्न घाटों पर रिकॉर्ड 17 लाख मिट्टी के दीये जलाए गए। इसके अतिरिक्त चार लाख दीये काशी नगरी के आसपास भी जलाये गए।
➼ India, Nepal and Bangladesh have succeeded in commissioning the first power transmission line of up to 40 MW from Nepal to Bangladesh using ' GRID -INDIA'.
भारत, नेपाल और बांग्लादेश ने नेपाल से बांग्लादेश के लिए ‘भारतीय ग्रिड’ (GRID-INDIA) के प्रयोग से 40 मेगावाट तक की पहली बिजली पारेषण लाइन शुरू करने में सफलता हासिल की है।
➼ India defeated South Africa by 135 runs in the fourth and final T-20 match played at Wanderers Stadium in Johannesburg .
भारत ने जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेले गए चौथे और आखिरी T-20 मैच में ‘दक्षिण अफ्रीका’ को 135 रनों से हराया है।
➼ Uttar Pradesh Public Service Commission (UPPSC) has rescheduled the ' PCS Preliminary Exam 2024' to December 22. Keeping in mind the needs of the competitive exam candidates, this exam will be conducted in a single day instead of two days.
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने ‘पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024’ को 22 दिसंबर तक पुनर्निर्धारित किया है। प्रतियोगी परीक्षा के उम्मीदवारों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए यह परीक्षा दो दिनों के बजाय एक ही दिन में आयोजित की जाएगी।
➼ On the occasion of Tribal Pride Day, Delhi's Sarai Kale Khan Chowk has been renamed as ' Birsa Munda Chowk' . Now this square will be known by the name of Lord Birsa Munda.
जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम बदलकर ‘बिरसा मुंडा चौक’कर दिया गया है। अब इस चौक को भगवान बिरसा मुंडा के नाम से जाना जाएगा।
➼ The 'World Health Organization' (WHO) has recorded a sharp increase in measles cases worldwide in the year 2023. According to a WHO report, last year 13 million cases of measles were registered worldwide, which is 20 percent more than the year 2022.
‘विश्व स्वास्थ्य संगठन’(WHO) ने वर्ष-2023 में दुनियाभर में ‘खसरा’ के मामलों में तेज वृद्धि दर्ज की है। WHO की एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले वर्ष दुनियाभर में खसरा के एक करोड़ तीस लाख मामले दर्ज किए गए जो वर्ष 2022 की तुलना में 20 प्रतिशत अधिक है।
➼ The Andhra Pradesh Government has signed eight MoUs with IIT Madras to launch transformational initiatives in various sectors .
आंध्रप्रदेश सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों में परिवर्तनकारी पहल शुरू करने के लिए ‘IIT मद्रास’ के साथ आठ समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं।
➼ The 43rd India International Trade Fair(IITF) is underway at Bharat Mandapam in New Delhi. Commerce and Industry Minister Piyush Goyal inaugurated the 14-day fair on November 15. This year's theme is ' Developed India in 2047' .
43वां भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला (IITF) नई दिल्ली के भारत मंडपम में जारी है। वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने 15 नवंबर को 14 दिवसीय मेले का उद्घाटन किया है। इस वर्ष की थीम है ‘2047 में विकसित भारत’।
➼ Prime Minister Narendra Modi has launched development projects worth over Rs 6,600 crore in Bihar's Jamui district on the occasion of 'Tribal Pride Day' on November 15 .
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 नवंबर को ‘जनजातीय गौरव दिवस’ के अवसर पर बिहार के जमुई जिले में 6600 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया है।
♦️07 November 2024 Current Affairs in English & Hindi
➼ Every year 'National Nachos Day' is celebrated on 6 November.
हर वर्ष 06 नवंबर को ‘राष्ट्रीय नाचोस दिवस’ मनाया जाता है।
➼ NITI Aayog will launch a 15-day ' Water Festival' from November 6 to create awareness and sensitization about water management, conservation and sustainability.
नीति आयोग जल प्रबंधन, संरक्षण और निरंतरता के बारे में जागरूकता और संवेदनशीलता पैदा करने के लिए 06 नवंबर से 15 दिन का ‘जल उत्सव’ शुरू करेगा।
➼ The ' winter session' of Parliament will run from November 25 to December 20.
संसद का ‘शीतकालीन सत्र’ 25 नवंबर से 20 दिसंबर तक चलेगा।
➼ Delhi government will launch ' Anti Open Burning Campaign' from November 6 to control air pollution in the capital .
दिल्ली सरकार द्वारा राजधानी में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने की लिए 06 नवंबर से ‘एंटी ओपन बर्निंग अभियान’ शुरू किया।
➼ The auction for 'Indian Premier League' – IPL 2025 will start on 24th and 25th of this month in Jeddah, Saudi Arabia.
‘इंडियन प्रीमियर लीग’– IPL 2025 के लिए नीलामी इस महीने की 24 और 25 तारीख को सऊदी अरब के जेद्दा में शुरू होगी।
➼ Union Minister Dr. Jitendra Singh will launch the ' Nationwide Digital Life Certificate Campaign 3.0' in New Delhi on November 06. Let us tell you that this campaign will continue till November 30 in eight hundred cities and districts across the country by the Department of Pension and Pensioners Welfare.
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह 06 नवंबर को नई दिल्ली में ‘राष्ट्रव्यापी डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र अभियान 3.0’का शुभारंभ करेंगे। बता दें कि पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग द्वारा देशभर के आठ सौ शहरों और जिलों में यह अभियान 30 नवंबर तक जारी रहेगा।
➼ 'Shilp Samagam Mela 2024' has started from 05 November at Delhi Haat, New Delhi .
नई दिल्ली के दिल्ली हाट में 05 नवंबर से ‘शिल्प समागम मेला 2024’ शुरू हुआ है।
➼ Renowned folk singer 'Sharda Sinha'passed away in New Delhi on 05 November at the age of 72. Sharda Sinha, famous for Bhojpuri and Maithili folk songs, was awarded the Padma Shri, Padma Bhushan and Sangeet Natak Academy awards.
सुप्रसिद्ध लोक गायिका ‘शारदा सिन्हा’ (Sharda Sinha) का 05 नवंबर को 72 वर्ष की आयु में नई दिल्ली में निधन हो गया है। भोजपुरी और मैथिली लोकगीतों के लिए प्रसिद्ध शारदा सिन्हा को पद्म श्री, पद्म भूषण और संगीत नाटक अकादमी पुरस्कारों से सम्मानित किया गया था।
➼ The world's largest food and beverage industry event ' GulfHost 2024 ' started on 05 November at Dubai World Trade Centre.
दुनिया का सबसे बड़ा खाद्य और पेय उद्योग कार्यक्रम ‘गल्फहोस्ट 2024’ (GulfHost 2024) दुबई वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में 05 नवंबर से शुरू हुआ है।
➼ The Indian Coast Guard (ICG) has called the ' 26th National Oil Spill Disaster Contingency Plan' meeting on 07 November in New Delhi.
भारतीय तटरक्षक बल (ICG) ने 07 नवंबर को नई दिल्ली में ‘26वीं राष्ट्रीय तेल रिसाव आपदा आकस्मिक योजना’ की बैठक बुलाई है।
➼ The Central Government has announced the launch of 'Tulip Brand' on November 5 , which will include products made by marginalized people.
केंद्र सरकार ने 05 नवंबर को ‘ट्यूलिप ब्रांड’ (Tulip Brand) लॉन्च करने की घोषणा की है, इसमें हाशिए पर रहने वाले लोगों द्वारा बनाए गए उत्पादों को शामिल किया जाएगा।
➼ The Supreme Court has upheld the constitutional validity of the ' Uttar Pradesh Madrasa Education Board Act 2004' .
सर्वोच्च न्याालय ने ‘उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड अधिनियम 2004’ की संवैधानिक वैधता बरकरार रखी है।
➼ The first session of the '15th Vidhan Sabha' of Haryana will begin from November 13. According to the notification issued by the Haryana Vidhan Sabha Secretariat, the next meeting of the session will begin at 11 am on Wednesday.
हरियाणा की ‘15वीं विधानसभा’ का पहला सत्र 13 नवंबर से शुरू होगा। हरियाणा विधानसभा सचिवालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार सत्र की अगली बैठक बुधवार सुबह 11 बजे से शुरू होगी।
➼ The Central Government has released '15th Finance Commission Grants' for the financial year 2024-25 to the rural local bodies of Haryana, Tripura and Mizoram .
केंद्र सरकार ने हरियाणा, त्रिपुरा और मिज़ोरम के ग्रामीण स्थानीय निकायों को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ‘15वां वित्त आयोग अनुदान’ जारी किया है।
♦️19 September 2024 Current Affairs in English & Hindi
➼ Every year on September 18, 'World Bamboo Day' is celebrated all over the world.
हर वर्ष 18 सितंबर को दुनियाभर में ‘विश्व बांस दिवस’ मनाया जाता है।
➼ India became champion for a record fifth time by defeating China 1-0 in the final match of the Asian Champions Trophy Hockey 2024 .
भारत एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी 2024 के फाइनल मुकाबले में चीन को 1-0 से हराकर रिकॉर्ड पांचवीं बार चैंपियन बना है।
➼ A two-day National Seminar-AKAY of National Disaster Management Authority and Army's Southern Command will be held in Chennai on September 18.
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और सेना की दक्षिणी कमान की दो दिन की राष्ट्रीय संगोष्ठी-ऐक्य 18 सितंबर को चेन्नई में आयोजित की जाएगी।
➼ India has sent 53 tonnes of flood relief material worth one million dollars to Myanmar as emergency assistance under ' Operation Sadbhav' .
भारत ने ‘ऑपरेशन सद्भाव’(Operation Sadbhav) के तहत म्यांमार को आपात मदद के तहत दस लाख डॉलर मूल्य की 53 टन बाढ़ राहत सामग्री भेजी है।
➼ The Portuguese government has issued a special coin in honor of the famous football player ' Cristiano Ronaldo' . Let us tell you that the Portuguese government has kept the value of the coin at 7 euros, which is Ronaldo's jersey number.
पुर्तगाल सरकार ने मशहूर फुटबाल खिलाड़ी ‘क्रिस्टियानो रोनाल्डो’ के सम्मान में एक विशेष सिक्का जारी किया है। बता दें कि पुर्तगाल सरकार ने सिक्के का मूल्य 7 यूरो रखा है, जो रोनाल्डो की जर्सी का नंबर है।
➼ Prime Minister Narendra Modi will visit the US on September 21 to attend the fourth summit of Quad leaders.
प्रधानमंत्री ‘नरेंद्र मोदी’ क्वाड नेताओं के चौथे शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 21 सितंबर को अमरीका जाएंगे।
➼ External Affairs Minister Dr. S. Jaishankar released the India-Romania Joint Commemorative Postage Stamp with Romanian Ambassador to India Daniela Mariana Sezonov in New Delhi on September 17 .
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने 17 सितंबर को नई दिल्ली में भारत में रोमानिया की राजदूत डेनिएला मारियाना सेजोनोव के साथ भारत-रोमानिया संयुक्त स्मारक डाक टिकट जारी किया है।
➼ Senior Aam Aadmi Party leader Atishi Marlena has presented her claim for the post of Chief Minister to Delhi's Lieutenant Governor V.K. Saxena.
आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता ‘आतिशी मार्लेना’ ने दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना को मुख्यमंत्री पद के लिए दावा पेश किया है।
➼ American company 'Meta' has banned several Russian government media companies. After this, Rossiya, Segodnya, RT and other related companies will now remain banned.
अमेरिकी कंपनी ‘मेटा’ ने रूस की कई सरकारी मीडिया कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके बाद रोसिया, सेगोडन्या, आरटी और अन्य संबंधित कंपनियां अब प्रतिबंधित रहेंगी।
➼ ' Post Office Export Centre' has expanded export services with automated IGST refund and electronic payment settlement facility.
‘डाक घर निर्यात केन्द्र’ ने स्वचालित आईजीएसटी रिफंड और इलेक्ट्रॉनिक भुगतान समाधान सुविधा के साथ निर्यात सेवाओं का विस्तार किया है।
➼ The first edition of the ' Indian Arts Festival' will be organised at Rashtrapati Nilayam from September 29 to October 6 .
राष्ट्रपति निलयम में 29 सितंबर से 6 अक्टूबर तक ‘भारतीय कला महोत्सव’ के पहले संस्करण का आयोजन किया जाएगा।
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
Join 🔜 @ALL_GK_QUESTION_ALL_PDF_in_hindi
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
♦️03 September 2024 Current Affairs in English & Hindi
➼ Every year on 02 September, 'World Coconut Day' is celebrated all over the world.
प्रतिवर्ष 02 सितंबर को दुनियाभर में ‘विश्व नारियल दिवस’ मनाया जाता है।
➼ 'National Nutrition Week' (National Nutrition Week 2024) is celebrated every year from 1 to 30 September in India .
भारत में प्रत्येक वर्ष 1 से 30 सितंबर तक ‘राष्ट्रीय पोषण सप्ताह’ मनाया जाता है।
➼ President Draupadi Murmu released the new flag and emblem of the Supreme Court in the closing session of the National Conference.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रीय कांफ्रेंस के समापन सत्र में सुप्रीम कोर्ट का नया ध्वज और प्रतीक चिन्ह जारी किया है।
➼ Indian shooter ' Rubina Francis' has won the bronze medal in the women's 10 meter air pistol event at the Paris Paralympics.
भारतीय निशानेबाज ‘रुबीना फ्रांसिस’ (Rubina Francis) ने पेरिस पैरालंपिक में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक अपने नाम किया है।
➼ 'Air Marshal Tejinder Singh' has taken over as the Vice Chief of the Indian Air Force.
‘एयर मार्शल तेजिंदर सिंह’ ने भारतीय वायु सेना के उप-प्रमुख का पदभार संभाला है।
➼ India has won a total of four medals including one gold, two silver and one bronze in the Deaf Shooting Championship in Hannover, Germany.
जर्मनी के हनोवर में डेफ शूटिंग चैंपियनशिप में भारत ने एक स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य सहित कुल चार पदक जीते हैं।
➼ 60 Indian participants will take part in 61 events in the upcoming ' WorldSkills Competition' to be held in Lyon, France .
फ्रांस के लियोन में होने जा रही आगामी ‘विश्व कौशल प्रतियोगिता’ में 60 भारतीय प्रतिभागी 61 प्रतिस्पर्धाओं में हिस्सा लेंगे।
➼ Maharashtra Governor C.P. Radhakrishnan on September 1 honoured renowned Nadaswaram player 'Seshampatti Sivalingam' with the 'Sangit Kala Vibhushan Lifetime Achievement Award' in Mumbai.
महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी.राधाकृष्णन ने 1 सितंबर को मुंबई में जाने-माने नादस्वरम वादक ‘शेषमपट्टी शिवालिंगम’ को ‘संगीत कला विभूषण लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार’ से सम्मानित किया है।
➼ The Central Government has recently released the Biotechnology Policy - ' Bio E-3' related to economy, environment and employment.
केंद्र सरकार ने हाल ही में अर्थव्यवस्था, पर्यावरण और रोजगार संबंधी जैव-प्रौद्योगिकी नीति- ‘बायो ई-3’ जारी की है।
➼ France President Emmanuel Macron was awarded the Gold Medal of the Olympic Order for the success of the Paris Olympics 2024.
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन को पेरिस ओलंपिक 2024 की सफलता के लिए ओलंपिक ऑर्डर के स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया।
➼ NorthEast United FC won the Durand Cup for the first time.
नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी ने पहली बार डूरंड कप जीता।
➼ A committee was formed under the chairmanship of Justice Nawab Singh to resolve the grievances of the farmers protesting at the Shambhu border.
शंभू सीमा पर प्रदर्शन कर रहे किसानों की शिकायतों का समाधान करने के लिए जस्टिस नवाब सिंह की अध्यक्षता में समिति का गठन हुआ।
➼ Preeti Pal became the first Indian female para athlete to win two medals in track and field.
प्रीति पाल ट्रैक और फील्ड में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पैरा एथलीट बनी।
➼ Cabinet approves semiconductor unit at Sanand, Gujarat under India Semiconductor Mission.
कैबिनेट ने इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन के तहत गुजरात के साणंद में सेमीकंडक्टर इकाई को मंजूरी दी।
➼ The 14th Congress of Hockey India was held in Lucknow, Uttar Pradesh.
हॉकी इंडिया की 14वीं कांग्रेस उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आयोजित हुई।
➼ Neeraj Chopra was honored with the 'Youth Icon Award 2024' at the first edition of the 'FICCI Young Leaders Awards 2024'.
‘फिक्की यंग लीडर्स अवार्ड्स 2024' के पहले संस्करण में नीरज चोपडा को 'यूथ आइकॉन अवार्ड 2024’ से सम्मानित किया गया।
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
Join 🔜 @ALL_GK_QUESTION_ALL_PDF_in_hindi
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
♦️02 September 2024 Current Affairs in English & Hindi
➼ Vietnamese doctor Nguyen Thi Noc to be honored with Ramon Magsaysay Award, 2024.
वियतनामी डॉक्टर गुयेन थी नोक को रेमन मैग्सेसे पुरस्कार, 2024 से सम्मानित किया जाएगा।
➼ Seven countries start trials for mRNA lung cancer vaccine 'BNT116' for the first time.
सात देशों ने पहली बार mRNA लंग कैंसर वैक्सीन 'BNT116' के लिए परीक्षण प्रारंभ किया।
➼ Indian Naval Ship Tabar conducted maritime partnership exercise with Spanish Naval Ship Atalaya.
भारतीय नौसेनिक जहाज तबर ने स्पेनिश नौसेना के जहाज अटालया के साथ समुद्री साझेदारी अभ्यास किया।
➼ Mumbai has become the capital of Asia's billionaires in Hurun India Rich List 2024.
हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 में मुंबई एशिया के अरबपतियों की राजधानी बनी हैं।
➼ The first Rajgir Sports University was inaugurated in Bihar.
बिहार में पहले राजगीर खेल विश्वविद्यालय का उद्घाटन हुआ।
➼ The 5th Global Fintech Fest was held in Mumbai, Maharashtra from 28-30 August 2024.
5वां ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 28-30 अगस्त 2024 तक मुंबई, महाराष्ट्र में आयोजित किया गया था।
➼ The Department of Public Enterprises (DPE) of the Finance Ministry has granted 'Navratna' status to RailTel Corporation of India Limited (RailTel), National Hydroelectric Power Corporation (NHPC), Solar Energy Corporation of India (SECI) and Satluj Jal Vidyut Nigam Limited (SJVN). Has given.
वित्त मंत्रालय के डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक एंटरप्राइजेज (DPE) ने रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (RailTel), राष्ट्रीय जलविद्युत ऊर्जा निगम (NHPC), भारतीय सौर ऊर्जा निगम (SECI) और सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड (SJVN) को 'नवरत्न' का दर्जा दिया है।
➼ President Draupadi Murmu released the flag and emblem of the Supreme Court at the District Judiciary Conference.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जिला न्यायपालिका सम्मेलन में सुप्रीम कोर्ट का झंडा और प्रतीक चिह्न जारी किया।
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
Join 🔜 @ALL_GK_QUESTION_ALL_PDF_in_hindi
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
🔻18 August 2024 Current Affairs in English & Hindi
➼ 'National Pineapple Juice Day ' (National Pineapple Juice Day 2024) is celebrated every year on 17 August .
प्रतिवर्ष 17 अगस्त को ‘नेशनल पाइनएप्पल जूस डे’ मनाया जाता है।
➼ Malayalam film 'Aattam Movie' has received the Best Feature Film Award at the 70th National Film Awards 2024.
मलयालम फिल्म ‘आट्टम’ (Aattam Movie) को 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2024 में बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड मिला है।
➼ An Indian team of 84 players will participate in the upcoming Paris Paralympics 2024 Games.
आगामी पेरिस पैरालंपिक 2024 खेलों में 84 खिलाड़ियों का भारतीय दल भाग लेगा।
➼ Thailand's parliament has elected 'Paetongtarn Shinawatra' for the post of Prime Minister. 37-year-old Paetongtarn has become the 31st Prime Minister of the country.
थाईलैंड की संसद ने ‘पैतोंगतार्न शिनावात्रा’ को प्रधानमंत्री पद के लिए चुना है। 37 वर्षीय पैतोंगतार्न देश की 31वीं प्रधानमंत्री बनी हैं।
➼ In the 70th National Film Awards 2024, ' Rishab Shetty' has been awarded the Best Actor for his performance in the Kannada film Kantara. While the Best Actress award has been given to ' Nithya Menon', who played the lead role in the Tamil film 'Thiruchitrambalam' and ' Manasi Parekh', actress of the Gujarati film 'Kutch Express' .
70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2024 में कन्नड फिल्म कंतारा में अभिनय के लिए ‘ऋषभ शेट्टी’ (Rishab Shetty) को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का सम्मान दिया गया है। जबकि सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार तमिल फिल्म ‘तिरूचित्रमबलम’ में मुख्य भूमिका निभाने वाली ‘नित्या मेनन’ और गुजराती फिल्म ‘कच्छ एक्सप्रेस’ की अभिनेत्री ‘मानसी पारेख’ को प्रदान किया गया है।
➼ The Appointments Committee of the Union Cabinet has appointed 1989 batch IAS officer ' Rajesh Kumar Singh' as the new Defence Secretary. While Special Secretary in the Prime Minister's Office ' Punya Salila Srivastava' has been appointed as Health and Family Welfare Secretary.
केंद्रीय कैबिनेट की नियुक्ति कमेटी ने 1989 बैच के आईएएस अधिकारी ‘राजेश कुमार सिंह’ को नया रक्षा सचिव नियुक्त किया है। जबकि प्रधानमंत्री कार्यालय में विशेष सचिव ‘पुण्य सलिला श्रीवास्तव’ को स्वास्थ्य व परिवार कल्याण सचिव नियुक्त किया गया है।
➼ Aerospace scientist and father of Agni missile ' Dr. Ram Narayan Agarwal' has passed away at the age of 84.
एयरोस्पेस वैज्ञानिक और अग्नि मिसाइल के जनक ‘डॉ. राम नारायण अग्रवाल’ का 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
➼ In women's cricket, Australia-A team defeated India-A by eight wickets in the second ODI.
महिला क्रिकेट में आस्ट्रेलिया-A टीम ने दूसरे एकदिवसीय मैच में ‘भारत-A’ को आठ विकेट से हराया है।
➼ A Memorandum of Understanding was signed between Prasar Bharati and 'Sansad Television' at the Parliament House complex.
प्रसार भारती और ‘संसद टेलीविजन’ के बीच संसद भवन परिसर में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए है।
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
Join 🔜 @ALL_GK_QUESTION_ALL_PDF_in_hindi
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
Share जरूर करें ‼️.......
🔻05 August 2024 Current Affairs in English & Hindi
➼ 'US Coast Guard Day' is celebrated every year on 4 August .
प्रतिवर्ष 04 अगस्त को ‘अमेरिकी तट रक्षक दिवस’ मनाया जाता है।
➼ The ' 5th AITIGA Joint Committee'meeting to review ASEAN-India Trade in Goods Agreement was held in Jakarta.
आसियान-भारत वस्तु व्यापार समझौते की समीक्षा के लिए ‘5वीं एआईटीआईजीए संयुक्त समिति’ की बैठक जकार्ता में गईं।
➼ The National Centre for Good Governance has successfully concluded the 4th Capacity Building Programme for Sri Lankan Civil Servants in New Delhi on 03 August.
‘राष्ट्रीय सुशासन केंद्र’ ने 03 अगस्त को नई दिल्ली में श्रीलंका के सिविल सेवकों के लिए चौथे क्षमता निर्माण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन किया है।
➼ The two day conference of Governors concluded on 3 August at ' Rashtrapati Bhavan' .
राज्यपालों का दो दिवसीय सम्मेलन 03 अगस्त को ‘राष्ट्रपति भवन’ में संपन्न हुआ है।
➼ 'Akashvani Music Festival' has started from 3rd August at Akashvani Complex, New Delhi.
‘आकाशवाणी संगीत समारोह’ 03 अगस्त से नई दिल्ली के आकाशवाणी परिसर में शुरू हुआ है।
➼ Dr. Grinson George has taken over as Director of ICAR-CMFRI.
डॉ.ग्रिसन जॉर्ज ने ICAR-CMFRI के निदेशक का पदभार संभाला हैं।
➼ The Insurance Regulatory and Development Authority of India (IRDAI) has imposed a fine of Rs 2 crore on ' HDFC Life' for violating rules.
भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने ‘HDFC लाइफ’ पर नियमों के उल्लंघन के लिए 2 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।
➼ Hollywood's legendary producer ' Daniel Selznick' has passed away at the age of 88.
हॉलीवुड के दिग्गज प्रोड्यूसर ‘डेनियल सेल्जनिक’(Daniel Selznick) का 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
➼ National Organ & Tissue Transplant Organization (NOTTO) organised 'Organ Donation Awareness Programme' in New Delhi.
राष्ट्रीय अंग एवं ऊतक प्रत्यारोपण संगठन (NOTTO) ने नई दिल्ली में ‘अंगदान जागरूकता कार्यक्रम’ का आयोजन किया।
➼ The ' Special Lok Adalat' organized by the Supreme Court concluded on 03 August. This Lok Adalat was organized in New Delhi from 29 July to 3 August.
सर्वोच्च न्यायालय द्वारा आयोजित ‘विशेष लोक अदालत’ का 03 अगस्त को समापन हुआ है। यह लोक अदालत नई दिल्ली में 29 जुलाई से 3 अगस्त तक आयोजित की गई थी।
Ꭻᴏɪɴ ➥ @GkQuizs ☜
Ꭻᴏɪɴ ➥ @GkQuizs ☜
━━━━━ ✧ ━━━━━━
♦️09 July 2024 Current Affairs in English & Hindi
➼ President Draupadi Murmu has presented '10 Kirti Chakras' at the Defence Investiture Ceremony.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रक्षा अलंकरण समारोह में ‘10 कीर्ति चक्र’ प्रदान किए हैं।
➼ Prime Minister ‘Narendra Modi’ will leave on a three-day official visit to Russia and Austria on 08 July 2024
प्रधानमंत्री ‘नरेंद्र मोदी’ 08 जुलाई 2024 को रूस और ऑस्ट्रिया की तीन दिन की आधिकारिक यात्रा पर रवाना होंगे।
➼ Indian sprinter ' Avinash Sable' has broken the national record in the men's 3000m steeplechase event at the Diamond League 2024.
भारतीय धावक ‘अविनाश साबले’ ने डायमंड लीग 2024 में पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा में राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
➼ The '33rd Mango Festival' concluded at Delhi Haat Janakpuri in the capital.
‘33वे मैंगो फेस्टिवल’ का राजधानी स्थित दिल्ली हाट जनकपुरी में समापन हुआ है।
➼ Indian squash player ' Abhay Singh' has won two gold medals in the Asian Doubles Squash Championship.
भारतीय स्क्वाश खिलाड़ी ‘अभय सिंह’ ने एशियाई डबल्स स्क्वाश चैंपियनशिप में दो गोल्ड मेडल जीते हैं।
➼ 'Bidyut Ranjan Sarangi' has become the 15th Chief Justice of Jharkhand.
‘विद्युत रंजन सारंगी’ (Bidyut Ranjan Sarangi) झारखंड के 15वें मुख्य न्यायधीश बने हैं।
➼ The National Commission for Protection of Child Rights (NCPCR) has declared mica mines of Jharkhand as ' child labour free' .
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने झारखंड की अभ्रक खदानों को ‘बाल श्रम मुक्त’ घोषित किया है।
➼ The 'Global Conclave on Plastic Recycling and Sustainability' concluded at Bharat Mandapam, Pragati Maidan, Delhi.
‘प्लास्टिक रीसाइक्लिंग और स्थिरता पर वैश्विक कॉन्क्लेव’ का दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में समापन हुआ है।
➼ Veteran wrestler ' John Cena' has announced his retirement from WWE.
दिग्गज रेसलर ‘जॉन सीना’ (John Cena) ने WWE से संन्यास लेने की घोषणा की है।
➼ On July 23, Finance Minister Nirmala Sitharaman will present the Union Budget for 2024-25. With this, Sitharaman will become the first Finance Minister to present seven consecutive Union Budgets.
23 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 2024-25 का केंद्रीय बजट पेश करेंगी. इसके साथ ही सीतारमण लगातार सात केंद्रीय बजट पेश करने वाली पहली वित्त मंत्री बन जाएंगी।
➼ Uttar Pradesh government has announced to launch 'Mitra Van' as part of the Tree Plantation Mass Campaign-2024 on the border of Uttar Pradesh and Nepal.
उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश और नेपाल की सीमा पर वृक्षारोपण जन अभियान-2024 के हिस्से के रूप में 'मित्र वन' शुरू करने की घोषणा की है।
Ꭻᴏɪɴ ➥ @GkQuizs ☜
Ꭻᴏɪɴ ➥ @GkQuizs ☜
━━━━━ ✧ ━━━━━━
♦️27 June 2024 Current Affairs in English & Hindi
➼ Every year on 26 June, 'International Anti Drug Day' is celebrated across the world.
हर वर्ष 26 जून को दुनियाभर में ‘अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस’ मनाया जाता है।
➼ India has won a total of 11 medals in the ' Under-17 Asian Wrestling Championship' .
भारत ने ‘अंडर-17 एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप’ में कुल 11 पदक जीते हैं।
➼ Australia cricket team's legendary opening batsman ' David Warner' has announced his retirement from international cricket.
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज ‘डेविड वॉर्नर’ ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है।
➼ Frank Duckworth , the England statistician who gave the Duckworth-Lewis-Stern (DLS) rule to cricket, has passed away at the age of 84.
क्रिकेट को डकवर्थ-लुईस-स्टर्न (DLS) नियम देने वाले इंग्लैंड के सांख्यिकीविद् ‘फ्रैंक डकवर्थ’ का 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
➼ The World Crafts Council has officially recognised ' Srinagar' as a 'World Crafts City'.
विश्व शिल्प परिषद ने ‘श्रीनगर’ को आधिकारिक तौर पर ‘विश्व शिल्प शहर’ के रूप में मान्यता दी है।
➼ China's Moon mission Chang'e-6 has reached Earth with soil from the darkest part of the Moon.
चीन का मून मिशन चांग’ई-6 चंद्रमा के सबसे अँधेरे हिस्से से मिट्टी लेकर घरती पर पहुंच गया है।
➼ Union Textiles Minister Giriraj Singh has inaugurated the ' 71st India International Garment Fair' (IIGF) in New Delhi.
केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह ने नई दिल्ली में ‘71वें भारत अंतरराष्ट्रीय परिधान मेले’ (आईआईजीएफ) का उद्घाटन किया है।
➼ C-DAC and All India Council for Technical Education have signed a Memorandum of Understanding to create an eco-system for human resource development in high performance computing and allied areas.
सी-डैक और ‘अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद’ने उच्च प्रदर्शन कंप्यूटिंग और सम्बद्ध क्षेत्रों में मानव संसाधन विकास के लिए एक इको-सिस्टम बनाने के बारे में समझौता-प्रपत्र पर हस्ताक्षर किए है।
➼ Indira Gandhi National Open University (IGNOU) has started MBA in Health Care and Hospital Management (MBAHCHM) course.
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने ‘हेल्थ केयर एंड हॉस्पिटल मैनेजमेंट’ में एमबीए (एमबीएएचसीएचएम) कोर्स शुरू किया है।
➼ Recently 'Ladakh' has been declared as the administrative unit having achieved full functional literacy.
हाल ही में ‘लद्दाख’ को पूर्ण कार्यशील साक्षरता प्राप्त करने वाली प्रशासनिक इकाई घोषित किया गया है।
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
Join 🔜 @ALL_GK_QUESTION_ALL_PDF_in_hindi
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
Share जरूर करें ‼️.......
♦️13 June 2024 Current Affairs in English & Hindi
➼ Every year on 12 June 'World Day Against Child Labour' is celebrated across the world.
हर वर्ष 12 जून को दुनियाभर में ‘विश्व बालश्रम निषेध दिवस’ मनाया जाता है।
➼ 'Lieutenant General Upendra Dwivedi'has been appointed as the next Chief of Army Staff of India.
‘लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी’ को भारत का अगला थल सेनाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
➼ The '18th Mumbai International Film Festival' will be held in Mumbai from June 15 to June 21, 2024.
‘18वां मुंबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव’ 15 जून से 21 जून, 2024 तक मुंबई में आयोजित होगा
➼ The joint naval exercise ' JIMEX-24'between India and Japan has started in Yokosuka, Japan.
भारत और जापान के बीच संयुक्त नौसेनिक अभ्यास ‘जीमेक्स-24’ जापान के योकोसुका में शुरू हुआ है।
➼ 'Mohan Charan Majhi' will be the new Chief Minister of Odisha.
‘मोहन चरण माझी’ ओडिशा के नए मुख्यमंत्री होंगे।
➼ Malawi's Vice President ' Saulose Chilima'has died in a plane crash.
मलावी के उपराष्ट्रपति ‘सौलोस चिलिमा’ का विमान दुर्घटना में निधन हो गया है।
➼ Norway's 'Magrus Carlsen' has won the Norway Chess 2024 tournament.
नॉर्वे के ‘मैग्रस कार्लसन’ ने नॉर्वे शतरंज 2024 टूर्नामेंट जीता है।
➼ 'Ashish Kumar Dash' has been appointed as the Director of NITI Aayog.
‘आशीष कुमार दाश’ को नीति आयोग के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।
➼ 'Chandrababu Naidu' will become the new Chief Minister of Andhra Pradesh state.
‘चंद्रबाबू नायडू’ आंध्र प्रदेश राज्य के नए मुख्यमंत्री बनेंगे।
➼ NHAI has unveiled the new corporate identity of ' National Highways Infra Trust' .
एनएचएआई ने ‘राष्ट्रीय राजमार्ग इन्फ्रा ट्रस्ट’ की नई कॉरपोरेट पहचान का अनावरण किया है।
𝐉𝐨𝐢𝐧 ☆☞ @LucentsGk_Official 📚
𝐉𝐨𝐢𝐧 ☆☞ @LucentsGk_Official 📚
♦️08 December 2024 Current Affairs in English & Hindi
➼ Every year on 07 December, 'Armed Forces Flag Day' is celebrated in India. This day is an important occasion to pay tribute to the courage, sacrifice of the Indian Armed Forces and their families, this day is especially celebrated with the aim of raising funds for the welfare of soldiers and their families.
हर वर्ष 07 दिसंबर को भारत में ‘सशस्त्र सेना झंडा दिवस’ मनाया जाता है। यह दिन भारतीय सशस्त्र बलों के साहस, बलिदान और उनके परिवारों के प्रति सम्मान व्यक्त करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है, इस दिन को विशेष रूप से सैनिकों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए धन जुटाने के उद्देश्य से मनाया जाता है।
➼ President Draupadi Murmu will lay the foundation stone of three railway lines in Odisha on December 07. These include Bangariposi to Gaumahisani, Barampahar to Kendujhargarh and Budamora to Chakulia railway lines.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 07 दिसंबर को ओडिशा में तीन रेल लाइनों की आधारशिला रखेंगी। इनमें बांगड़ीपोसी से गौमाहीसानी, बड़मपहाड़ से केंदूझारगढ़ और बुडामोरा से चाकुलिया रेल लाइनें शामिल हैं।
➼ According to the World Gold Council, the Reserve Bank of India (RBI) has become the largest gold buying bank compared to central banks around the world. Let us tell you that in October 2024, central banks around the world bought 60 tonnes of gold, in which the Reserve Bank of India was at the forefront by buying 27 tonnes of gold. With this, the country's gold reserves have increased to 882 tonnes, out of which 510 tonnes of gold is present in the country itself.
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के अनुसार ‘रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया’ (RBI) दुनियाभर के केंद्रीय बैंकों की तुलना में सबसे ज्यादा सोना खरीदने वाला बैंक बना है। बता दें कि अक्टूबर, 2024 में दुनियाभर के केंद्रीय बैंकों ने 60 टन सोना खरीदा, जिसमें रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया 27 टन सोना खरीदने के साथ सबसे आगे रहा। इसके साथ ही देश का स्वर्ण भंडार बढ़कर 882 टन पहुंच गया है, जिसमें से 510 टन सोना देश में ही मौजूद है।
➼ Union Health Minister JP Nadda will launch a ' 100- Day Intensive Campaign' in Panchkula, Haryana on December 7 to tackle the challenges of TB cases and mortality in the country . The initiative will be implemented in 347 districts of 29 states and union territories to detect TB cases, accelerate diagnosis and improve treatment outcomes.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा देश में टीबी मामलों और मृत्यु दर की चुनौतियों से निपटने के लिए 7 दिसंबर को हरियाणा के पंचकूला में ‘100 दिवसीय गहन अभियान’ (100-Day Campaign) का शुभारंभ करेंगे। टीबी मामलों का पता लगाने, निदान में तेजी लाने और उपचार के परिणामों में सुधार लाने के लिए यह पहल 29 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 347 जिलों में लागू की जाएगी।
➼ According to provisional data from the Health Management Information System of the 'Ministry of Health and Family Welfare', the sex ratio (SRB) in the country is expected to increase from 918 in 2014-15 to 930 in 2023-24.
‘स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय’ के स्वास्थ्य प्रबंधन सूचना प्रणाली के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार देश में लिंगानुपात (SRB) 2014-15 में 918 से बढ़कर 2023-24 में 930 हो गया है।
➼ India will chair the 68th session of the ' United Nations Commission on Drug Control' . In Vienna, the capital of Austria, India's Permanent Representative to the United Nations, Shambu Kumaran, took over as the Chairman of the Commission on 06 December. Let us tell you that this is the first time that India has been nominated to chair this important institution of the United Nations.
भारत, ‘संयुक्त राष्ट्र मादक पदार्थ नियंत्रण आयोग’ के 68वें सत्र की अध्यक्षता करेगा। आस्ट्रिया की राजधानी वियना में, संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि शंभु कुमारन ने 06 दिसंबर को आयोग के अध्यक्ष का पदभार संभाला है। बता दें कि यह पहली बार है जब भारत को संयुक्त राष्ट्र की इस महत्वपूर्ण संस्था की अध्यक्षता के लिए नामित किया गया है।
➼ India's foreign exchange reserves have increased by $1.51 billion to $658.9 billionin the week ended November 29. This increase has been mainly due to the increase in foreign currency assets which have now reached $568.85 billion.
01 December 2024 Current Affairs in English & Hindi
➼ Every year on November 30, 'International Computer Security Day' is celebrated all over the world.
हर वर्ष 30 नवंबर को दुनियाभर में ‘अंतर्राष्ट्रीय कंप्यूटर सुरक्षा दिवस’ मनाया जाता है।
➼ Prime Minister Narendra Modi will inaugurate the three-day ' Ashtalakshmi Mahotsav 2024' at Bharat Mandapam in New Delhi on December 6 .
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 दिसंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में तीन दिवसीय ‘अष्टलक्ष्मी महोत्सव 2024’ का उद्घाटन करेंगे।
➼ According to the Central Government, till November 25, about 14 lakh ' Ayushman Vaya Vandan Cards' have been issued for senior citizens aged 70 years and above under Ayushman Bharat -Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana .
केंद्र सरकार के अनुसार 25 नवंबर तक आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए लगभग 14 लाख ‘आयुष्मान वय वंदन कार्ड’ जारी किए गए हैं।
➼ According to the central government, about 7 crore 43 lakh beneficiaries have been registered under the ' Universal Immunization Program' -UIP. Under this program, pregnant women and children up to 16 years of age are given vaccines to prevent 12 life-threatening diseases.
केंद्र सरकार के अनुसार ‘सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम’-UIP के तहत लगभग 7 करोड़ 43 लाख लाभार्थियों को पंजीकृत किया गया है। इस कार्यक्रम के तहत गर्भवती महिलाओं और 16 वर्ष तक के बच्चों को 12 जीवन-घातक बीमारियों की रोकथाम के टीके दिए जाते हैं।
➼ The Central Government and the Asian Development Bank (ADB) have signed a loan agreement of 98 million dollars for horticulture farmers. This agreement will enable farmers to obtain disease-free certified planting material and will help in increasing the productivity and quality of fruits and dealing with the effects of climate change.
केंद्र सरकार और ‘एशियाई विकास बैंक’ (ADB) ने बागवानी से जुड़े किसानों के लिए 9 करोड़ 80 लाख डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते से किसानों को रोग मुक्त प्रमाणित रोपण सामग्री प्राप्त हो सकेगी और फलों की उत्पादकता, गुणवत्ता बढ़ाने तथा जलवायु परिवर्तन के असर से निपटने में सहायता मिलेगी।
➼ The Central Government has set a target of opening 25 thousand Jan Aushadhi Centers across the country by March 2027 under the ' Pradhan Mantri Bhartiya Jan Aushadhi Project' -PMBJP.
केंद्र सरकार ने ‘प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना’-PMBJP के अंतर्गत मार्च 2027 तक देशभर में 25 हजार जन औषधि केंद्र खोलने का लक्ष्य रखा है।
➼ The Central Government has approved the proposal for nine 'One Stop Centres' -OSCs to assist Indian women in distress abroad .
केंद्र सरकार ने विदेशों में संकटग्रस्त भारतीय महिलाओं की सहायता के लिए नौ ‘वन स्टॉप सेंटर’-OSC के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
➼ In Jharkhand, 'Mangal Munda', a descendant of Lord Birsa Munda, has died suddenly at the age of 45.
झारखंड में भगवान बिरसा मुंडा के वंशज ‘मंगल मुंडा’ (Mangal Munda) का 45 वर्ष की आयु में आकस्मिक निधन हो गया हैं।
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
Join 🔜 @ALL_GK_QUESTION_ALL_PDF_in_hindi
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
27 November 2024 Current Affairs in English & Hindi
➼ Constitution Day is celebrated every year on 26 November in India . On this day in the year 1949, the Constitution of our country was finalized. It took two years, 11 months and 18 days to make our Constitution. After which the Constitution of the Republic of India was ready on 26 January 1949, but it was officially implemented on 26 January 1950.
भारत में हर वर्ष 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जाता है। वर्ष 1949 में इसी दिन हमारे देश के संविधान को अंतिम रूप दिया गया था। हमारे संविधान को बनाने में दो वर्ष, 11 माह और 18 दिन का समय लगा था। जिसके बाद भारत गणराज्य का संविधान 26 जनवरी 1949 को बनकर तैयार हो गया, लेकिन इसे आधिकारिक तौर पर 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया था।
➼ India will host the 13th United Nations Global Geospatial Information Management- GGIM Asia-Pacific Plenary and Regional Conference from November 26. Let us tell you that along with 120 representatives from India, 90 international representatives from 30 countries will participate in this conference.
‘भारत’ 26 नवंबर से 13वें संयुक्त राष्ट्र वैश्विक भू-स्थानिक सूचना प्रबंधन- GGIM एशिया-प्रशांत पूर्णाधिवेशन और क्षेत्रीय सम्मेलन की मेजबानी करेगा। बता दें कि भारत के 120 प्रतिनिधियों के साथ 30 देशों के 90 अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि इस सम्मेलन में भागीदारी करेंगे।
➼ Prime Minister Narendra Modi will visit Odisha on a three-day visit on November 29. He will attend the ' All India Conference' of Directors General and Inspectors General of Police in Bhubaneswar . Odisha is hosting this event for the first time.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 नवंबर को ओडिशा के तीन दिवसीय दौरे पर जाएंगे। वे भुवनेश्वर में पुलिस महानिदेशकों और पुलिस महानिरीक्षकों के ‘अखिल भारतीय सम्मेलन’ में शामिल होंगे। ओडिशा पहली बार इस कार्यक्रम की मेजबानी कर रहा है।
➼ Senior IPS officer ' Rashmi Shukla' has once again been appointed as the Director General of Police (DGP) of Maharashtra.
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ‘रश्मि शुक्ला’ को एक बार फिर महाराष्ट्र की पुलिस महानिदेशक (DGP) नियुक्त किया गया है।
➼ Union Education Minister Dharmendra Pradhan unveiled the ' Teacher App' in New Delhi on November 25.
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 25 नवंबर को नई दिल्ली में ‘टीचर एप’ (Teacher App) का अनावरण किया है।
➼ Senior IPS officer ' Deepam Seth' has been appointed as the new Director General of Police of Uttarakhand.
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ‘दीपम सेठ’ को उत्तराखंड का नया पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया है।
➼ The India Global Forum Middle East and Africa 2024 began in Dubai yesterday, November 25. The theme of the forum is 'Limitless Horizons' . It will be attended by over 200 speakers and 1,000 participants.
भारत ग्लोबल फोरम मिडिल ईस्ट एंड अफ्रीका 2024कल 25 नवंबर को दुबई में शुरू हुआ है। फोरम का विषय ‘असीमित क्षितिज’ है। इसमें 200 से अधिक वक्ता और 1,000 प्रतिभागी शामिल होंगे।
➼ 13-year-old ' Vaibhav Suryavanshi' has become the youngest player of the Indian Premier League-IPL. Rajasthan Royals have included him in their team for IPL-2025 at a price of Rs 1 crore 10 lakh.
13 वर्षीय ‘वैभव सूर्यवंशी’ इंडियन प्रीमियर लीग-IPL के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं। IPL-2025 के लिए राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 1 करोड़ दस लाख रुपये की कीमत पर अपनी टीम में शामिल किया है।
➼ Rural Development Minister Shivraj Singh Chouhan inaugurated 227 Gender Resource Centres in 13 states on November 25, in the third phase of Nayi Chetna .
ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नई चेतनाके तीसरे चरण में, 25 नवंबर को 13 राज्यों में 227 जेंडर रिसोर्स सेंटर्स का उद्घाटन किया है।
➼ The Union Cabinet has approved the continuation of its flagship initiative Atal Innovation Mission -AIM till March 31, 2028. A budget of Rs 2,750 crore has been allocated for this.
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अपनी प्रमुख पहल अटल इनोवेशन मिशन-AIM को 31 मार्च, 2028 तक जारी रखने की मंजूरी दी है। इसके लिए 2 हजार 750 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है।
𝐉𝐨𝐢𝐧 ➤ @Crazy_Gk_Trick_Hindi
𝐉𝐨𝐢𝐧 ➤ @Crazy_Gk_Trick_Hindi
23 November 2024 Current Affairs in English & Hindi
➼ Every year on 22 November, ' National Cranberry Relish Day' is celebrated in India.
हर वर्ष 22 नवंबर को भारत में ‘राष्ट्रीय क्रैनबेरी रिलेश दिवस’ मनाया जाता है।
➼ Punjabi rapper Shubh has been appointed as the global brand ambassador of Climate Action by the United Nations.
पंजाबी ‘रैपर शुभ’ (Punjabi Singer Shubh) को संयुक्त राष्ट्र द्वारा जलवायु सलाहकार का वैश्विक ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है।
➼ 'Bihar' will host Khelo India Youth Games and Para Games in April 2025. The Sports Ministry has announced this on 21 November.
‘बिहार’ अप्रैल 2025 में खेलों इंडिया यूथ गेम्स और पैरा गेम्स की मेजबानी करेगा। खेल मंत्रालय ने 21 नवंबर को इसकी घोषणा की है।
➼ 'Armenia' has become the 114th full member of the International Solar Alliance. Let us tell you that the International Solar Alliance is a global intergovernmental organization promoting solar energy for a carbon-free future.
‘अर्मेनिया’ अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन का 114वां पूर्ण सदस्य बन गया है। आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन कार्बन-मुक्त भविष्य के लिए सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने वाला एक वैश्विक अंतर-सरकारी संगठन है।
➼ India and Maldives will now transact in their respective currencies i.e. Rupee and Rufiyaa. The agreement to this effect has been signed by Reserve Bank Governor Shaktikanta Das and Maldives Monetary Authority Governor Ahmed Munawar in Mumbai.
भारत और ‘मालदीव’ अब अपनी-अपनी मुद्राओं यानी रूपए और रूफिया में लेन-देन करेंगे। इस आशय के समझौते पर रिज़र्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास और मालदीव मॉनेटरी अथॉरिटी के गवर्नर अहमद मुनावर ने मुंबई में हस्ताक्षर किए हैं।
➼ Culture and Tourism Minister Gajendra Singh Shekhawat will present the ' Ustad Bismillah Khan Yuva Puraskar' for the year 2022 and 2023 in New Delhi on November 22. This award will be given to a total of 82 young artists.
संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत 22 नवंबर को नई दिल्ली में वर्ष 2022 और 2023 के लिए ‘उस्ताद बिस्मिल्लाह खां युवा पुरस्कार’ प्रदान किए। यह पुरस्कार कुल 82 युवा कलाकारों को दिया।
➼ Recently ' Amur Falcon Festival' was celebrated with great enthusiasm on 21st November in Tamenglong district of Manipur.
हाल ही में मणिपुर के तामेंगलॉग जिले में 21 नवंबर को ‘अमूर बाज उत्सव’ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया है।
➼ In a letter, the Directorate of School Education , Jammu and Kashmir, has banned minors from going to school by motor vehicles.
‘जम्मू-कश्मीर’ के स्कूली शिक्षा निदेशालय ने एक पत्र में नाबालिगों को मोटर वाहन से स्कूल जाने पर प्रतिबंधित लगाया है।
➼ A three-day ' National Academic Seminar Gyan Kumbh' has started in Puducherry from November 21. Shiksha Sanskriti Utthan Nyas has organized it in collaboration with Puducherry University and All India Council for Technical Education.
पुद्दुचेरी में 21 नवंबर से तीन दिन की ‘राष्ट्रीय अकादमिक संगोष्ठी ज्ञान कुंभ’ की शुरूआत हुई है। शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास ने पुद्दुचेरी विश्वविद्यालय और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के सहयोग से इसका आयोजन किया है।
20 November 2024 Current Affairs in English & Hindi
➼ Every year on November 19, International Men 's Day is celebrated across the world.
हर वर्ष 19 नवंबर को दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस मनाया जाता है।
➼ The 'Competition Commission of India'has imposed a fine of Rs 213 crore 14 lakh on social media platform ' Meta' regarding WhatsApp's 2021 privacy policy update .
‘भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग’ ने व्हाट्सएप की 2021 की गोपनीयता नीति अपडेट को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘मेटा’ पर 213 करोड़ 14 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
➼ 'Russia' has vetoed the resolution presented in the United Nations Security Council demanding an immediate ceasefire in Sudan. Let us tell you that Russia was the only country in the 15-member Security Council that vetoed this proposal.
‘रूस’ ने सूडान में तत्काल युद्धविराम की मांग को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पेश प्रस्ताव को वीटो कर दिया है। बता दें कि 15 सदस्य वाली सुरक्षा परिषद में रूस एकमात्र देश था जिसने इस प्रस्ताव के खिलाफ वीटो किया है।
➼ Dhudmaras, a small village in Bastar district of Chhattisgarh, has been selected by the ' United Nations World Tourism Organization' (UNWTO) for the best tourism village development program.
छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के छोटे से गांव धुड़मारास को ‘संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन’ (UNWTO) द्वारा सर्वेष्ठ पर्यटन गांव के उन्नयन कार्यक्रम के लिए चयनित किया गया है।
➼ Reigning Asian Games champion in archery, Jyothi Surekha Vennam has won the gold medal in the women's compound event at the GT Open in Luxembourg.
तीरंदाजी में मौजूदा एशियाई खेल की चैंपियन ‘ज्योति सुरेखा वेन्नम’ (Jyothi Surekha Vennam) ने लक्जमबर्ग में जीटी ओपन में महिलाओं की कंपाउंड स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है।
➼ HCL Software, the enterprise software products unit of HCL Tech, has appointed Vikrant Choudhary as Senior Vice President and Country Head for India.
HCL टेक की इंटरप्राइज सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट्स यूनिट एचसीएल सॉफ्टवेयर (HCL Software) ने ‘विक्रांत चौधरी’ को सीनियर वाइज प्रेसिडेंट और भारत का कंट्री हेड नियुक्त किया है।
➼ Defence Minister ' Rajnath Singh' will pay an official visit to Vientiane, the capital of Laos from 20 to 22 November to attend the ASEAN Defence Ministers' Meeting (ADMM-Plus) .
रक्षा मंत्री ‘राजनाथ सिंह’ आसियान रक्षा मंत्रियों की बैठक (एडीएमएम-प्लस) में भाग लेने के लिए 20 से 22 नवंबर तक लाओस की राजधानी वियनतियाने की आधिकारिक यात्रा करेंगे।
➼ Recently, the Telangana government has set up the ' Mechanical Intelligence Advisory Council' . This council is studying the best styles of mechanical intelligence for a strong policy system.
हाल ही में तेलंगाना सरकार ने ‘यांत्रिक मेधा सलाहकार परिषद’ की स्थापना की है। यह परिषद् एक सशक्त नीतिगत व्यवस्था के लिए यांत्रिक बुद्धिमत्ता संबंधी सर्वोत्तम शैलियों का अध्ययन कर रही है।
➼ The Central Government has notified Chhattisgarh's 'Guru Ghasidas-Tamor Pingla Tiger Reserve' as the 56th tiger reserve of the country.
केंद्र-सरकार ने छत्तीसगढ़ के ‘गुरु घासीदास-तमोर पिंगला टाइगर रिजर्व’ (Guru Ghasidas-Tamor Pingla Tiger Reserve) को देश का 56वांँ बाघ-अभयारण्य अधिसूचित किया है।
➼ The third edition of the 'Global Freight Summit 2024' began in Dubai on November 18. The three-day event, organised by DP World, is attended by over 5,000 industry leaders from 155 countries, representing diverse sectors of the global supply chain industry.
‘ग्लोबल फ्रेट समिट 2024’ का तीसरा संस्करण 18 नवंबर को दुबई में शुरू हुआ है। डीपी वर्ल्ड द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम में 155 देशों के 5,000 से अधिक उद्योग जगत के नेताओं ने भाग लिया है, जो वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला उद्योग के विविध क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करते हैं।
➼ 'National Youth Day 2025' will be celebrated as Developed India Youth Leaders Dialogue on 11 and 12 January next year.
‘राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025’ (National Youth Day) को अगले वर्ष 11 और 12 जनवरी को विकसित भारत युवा नेता संवाद के रूप में मनाया जाएगा।
♦️14 November 2024 Current Affairs in English & Hindi
➼ Every year on November 13, 'World Kindness Day' is celebrated all over the world.
हर वर्ष 13 नवंबर को दुनियाभर में ‘विश्व दयालुता दिवस’ मनाया जाता है।
➼ India is among the global top 10 countries in patents, trademarks and industrial designs in the World Intellectual Property Indicators 2024 report.
भारत, विश्व बौद्धिक संपदा संकेतक 2024 रिपोर्ट में पेटेंट, ट्रेडमार्क और औद्योगिक डिजाइन में वैश्विक शीर्ष 10 देशों में शामिल है।
➼ In the first phase of 'Jharkhand Assembly Elections' , voting will be held on 43 seats in 15 districts on November 13.
‘झारखंड विधानसभा चुनाव’ के पहले चरण में 13 नवंबर को 15 जिलों की 43 सीटों पर मतदान हुआ।
➼ Prime Minister Narendra Modi will lay the foundation stone of AIIMS in Darbhanga, Bihar on November 13. After Patna, this will be the second AIIMS in the state.
प्रधानमंत्री ‘नरेंद्र मोदी’ 13 नवंबर को बिहार के दरभंगा में ‘अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान’-AIIMS की आधारशिला रखी। बता दें कि पटना के बाद यह राज्य का दूसरा एम्स होगा।
➼ Voting for the assembly elections in Maharashtra will be held in a single phase on November 20. Let us tell you that by-election for the 'Nanded Lok Sabha seat' of the state will also be held on the same day.
महाराष्ट्र में एक ही चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। बता दें कि इसी दिन राज्य की ‘नांदेड़ लोकसभा सीट’ के लिए उपचुनाव भी होगा।
➼ The Central Government has extended the tenure of Foreign Secretary ' Vikram Misri'till 14 July 2026. The Appointments Committee of the Cabinet has approved the extension of service.
केंद्र सरकार ने विदेश सचिव ‘विक्रम मिस्री’ का कार्यकाल 14 जुलाई 2026 तक बढ़ा दिया है। कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने सेवा विस्तार को मंजूरी दे दी है।
➼ Defence Research and Development Organisation-DRDO on November 12 conducted the first flight test of a long-range ' Land Attack Cruise Missile' from a mobile articulated launcher from the Integrated Test Range, Chandipur, Odisha.
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन-DRDO ने 12 नवंबर को ओडिशा के इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज, चांदीपुर से एक मोबाइल आर्टिकुलेटेड लॉन्चर से लंबी दूरी की ‘लैंड अटैक क्रूज मिसाइल’ का पहला उड़ान परीक्षण किया है।।
➼ India's industrial production grew by 3.1 per cent in September this year due to increased manufacturing activities .
विनिर्माण गतिविधियों में बढ़ोत्तरी के कारण इस वर्ष सितंबर महीने में भारत का औद्योगिक उत्पादन बढ़कर 3.1 प्रतिशत हो गया है।
➼ The Home Ministry has approved the creation of the first women battalion of the Central Industrial Security Force – CISF. This decision has been taken with the aim of empowering women and increasing their role in national security.
गृह मंत्रालय ने ‘केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल’– CISF की पहली महिला बटालियन बनाने को मंजूरी दी है। यह निर्णय महिलाओं को सशक्त बनाने और राष्ट्रीय सुरक्षा में उनकी भूमिका बढ़ाने के उद्देश्य से लिया गया है।
➼ The next 'Pravasi Bharatiya Divas' convention will be held in Bhubaneswar, Odisha from January 8-10 next year.
आगामी ‘प्रवासी भारतीय दिवस’ सम्मेलन अगले वर्ष 8 से 10 जनवरी तक ओडिशा के भुवनेश्वर में आयोजित किया जाएगा।
➼ Law and Justice Minister Arjun Ram Meghwal has released a book titled 'Maa-Mother' in New Delhi. The book has been written by ' Dr. Devendra Kumar Dhodavat', Additional Secretary to the Governor of Kerala.
विधि और न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने नई दिल्ली में ‘माँ-मदर’ नामक पुस्तक का विमोचन किया है। यह पुस्तक केरल के राज्यपाल के अतिरिक्त सचिव ‘डॉ. दवेंद्र कुमार धोडावत’ द्वारा लिखी गई है।
❱━━━━━━━━━❰❱━━━━━━━━━❰
Join 👇👇
► @DailyReasoningQuiz_Upsc
❱━━━━━━━━━❰❱━━━━━━━━━❰
♦️20 September 2024 Current Affairs in English & Hindi
➼ The first match of the two-match Test series between India and Bangladesh will start on 19 September at the ' MA Chidambaram Stadium' in Chennai.
भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला का पहला मैच 19 सितंबर को चेन्नई के ‘एम.ए चिदम्बरम स्टेडियम’ में शुरू हुआ।
➼ Australia's renowned 'Melbourne University' has opened its first global centre in New Delhi.
ऑस्ट्रेलिया के प्रसिद्ध ‘मेलबर्न विश्वविद्यालय’ ने नई दिल्ली में अपना पहला ग्लोबल सेंटर खोला है।
➼ The registration of class 9th and 11th students appearing for the Central Board of Secondary Education -CBSE board examinations for the year 2025 has started from 18 September. According to the notification of CBSE, the last date for registration is 16 October .
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड-CBSE की वर्ष 2025 की बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेने वाले 9वीं और 11वीं कक्षा के छात्रों का पंजीकरण 18 सितंबर से शुरू हुआ है। CBSE की अधिसूचना के अनुसार पंजीकरण की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर है।
➼ The 'Indian Defence Manufacturers Association' has signed two MoUs with the Emirates Defence Companies Association to enhance defence cooperation.
‘भारतीय रक्षा उत्पादक समिति’ ने अमीरात रक्षा कंपनी समिति के साथ रक्षा सहयोग बढ़ाने के लिए दो समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं।
➼ In Bangladesh, the government led by ' Professor Mohammad Yunus' has given executive magistrate powers to commissioned officers of the army to improve the law and order situation.
बांग्लादेश में ‘प्रोफेसर मोहम्मद युनूस’ की नेतृत्व वाली सरकार ने कानून व्यवस्था में सुधार के लिए सेना के कमीशन प्राप्त अधिकारियों को कार्यकारी मजिस्ट्रेट की शक्तियां प्रदान की है।
➼ America's central bank ' Federal Reserve'has cut interest rates for the first time in four years.
अमरीका के केंद्रीय बैंक ‘फेडरल रिजर्व’ ने चार वर्षों में पहली बार ब्याज दरों में कटौती की है।
➼ The upcoming Commonwealth Games 2026 will be hosted by the Scottish city of ' Glasgow' .
आगामी कॉमनवेल्थ गेम्स 2026 की मेजबानी स्कॉटलैंड का ‘ग्लासगो’शहर करेगा।
➼ The Union Cabinet has approved the ' One Nation One Election' proposal to conduct simultaneous elections in the country .
केंद्रीय केबिनेट ने देश में एक साथ चुनाव कराने के लिए ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
➼ Bollywood actress ' Aishwarya Rai Bachchan' has received the Best Actress (Critics) award at the 'South Indian International Movie Awards', (SIIMA) 2024.
बॉलीवुड अभिनेत्री ‘ऐश्वर्या राय बच्चन’ को ‘साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवॉर्ड्स’, (SIIMA) 2024 में बेस्ट एक्ट्रेस (क्रिटिक्स) का अवॉर्ड मिला है।
➼ A four-day event on the food processing industry, ' World Food India 2024' is starting from September 19 at Bharat Mandapam, New Delhi.
खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के बारे में चार दिवसीय कार्यक्रम, ‘वर्ल्ड फूड इंडिया 2024’ 19 सितंबर से नई दिल्ली के भारत मंडपम में शुरू हो रहा है।
➼ Finance Minister Nirmala Sitharaman launched the ' NPS Vatsalya Scheme' on 18 September in New Delhi.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने 18 सितंबर को नई दिल्ली में ‘एनपीएस वात्सल्य योजना’ (NPS Vatsalya Scheme) की शुरूआत की है।
➼ Union Minister of State for Steel Bhupati Raju Srinivas Varma inaugurated a two-day conference on 'Green Revolution in Steel: Sustainable Innovation' on September 18.
केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री भूपति राजू श्रीनिवास वर्मा ने 18 सितंबर को ‘इस्पात में हरित क्रांतिः सतत नवाचार’ विषय पर दो-दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन किया है।
❱━━━━━━━━━❰❱━━━━━━━━━❰
Join 👇👇
► @DailyReasoningQuiz_Upsc
❱━━━━━━━━━❰❱━━━━━━━━━❰
13 September 2024 Current Affairs in English & Hindi
➼ Every year on September 12, the 'International Day for South-South Cooperation' is celebrated across the world.
प्रतिवर्ष 12 सितंबर को दुनियाभर में ‘इंटरनेशनल डे फॉर साउथ-साउथ कोऑपरेशन’ मनाया जाता है।
➼ To promote women's cricket, the Asian Cricket Council (ACC) has officially announced the launch of Women's Under-19 T-20 Asia Cup competition.
महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए ‘एशियाई क्रिकेट परिषद’ (ACC) ने महिलाओं की अंडर-19 T-20 एशिया कप प्रतिस्पर्धा के शुभारंभ की आधिकारिक घोषणा की है।
➼ The Union Cabinet has approved health coverage to all senior citizens above 70 years of age under ' Ayushman Bharat Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana' .
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ‘आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना’ के तहत 70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य कवरेज देने की मंजूरी दी है।
➼ India defeated Morocco 4-0 in the Open category on the first day of the '45th FIDE Chess Olympiad' .
‘45वें फिडे शतरंज ओलंपियाड’ के पहले दिन ओपन वर्ग में भारत ने मोरक्को को 4-0 से हराया है।
➼ External Affairs Minister ' Dr. S. Jaishankar' will be on a two-day official visit to Switzerland from September 12.
विदेश मंत्री ‘डॉ. सुब्रमण्यम जयशंकर’ 12 सितंबर से दो दिन की स्विटजरलैंड की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे।
➼ President Draupadi Murmu has honored the nurses with the National Florence Nightingale Award 2024 at Rashtrapati Bhavan on 11 September. Let us tell you that the National Florence Nightingale Award was established in the year 1973 by the Ministry of Health and Family Welfare.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने 11 सितंबर को राष्ट्रपति भवन में नर्सों को राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया हैं। बता दें कि राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार की स्थापना वर्ष 1973 में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा की गई थी
➼ The Kerala government will host a conference of finance ministers of five states in Thiruvananthapuram on September 12 .
केरल सरकार 12 सितंबर को ‘तिरुवनंतपुरम’ में पांच राज्यों के वित्त मंत्रियों के सम्मेलन की मेजबानी करेगी।
➼ The Indian Air Force is conducting one of its biggest war exercises Tarang Shakti-24 in Jodhpur on September 12. Along with this, the Air Force is also organizing ' India Defense Aviation Exhibition IDAX-24' .
भारतीय वायु सेना 12 सितंबर को जोधपुर में अपने सबसे बड़े युद्धाभ्यास में से एक तरंग शक्ति-24 (Tarang Shakti 2024) आयोजित कर रही है। इसके साथ ही वायु सेना ‘भारत रक्षा विमानन प्रदर्शनी IDAX-24’ भी लगा रही है।
➼ Recently the 'Government of Nagaland'has approved the implementation of Inner Line Permit for Dimapur, Chumoukedima and Newland districts.
हाल ही में ‘नागालैंड सरकार’ ने दीमापुर, चुमौकेदिमा और न्यूलैंड जिलों के लिए इनर लाइन परमिट लागू करने को मंजूरी दी है।
➼ Manipur's 'T.G. English School' has won the Junior Boys Cup title in the 63rd Subroto Cup International Football Tournament.
मणिपुर के ‘टी. जी. इंग्लिश स्कूल’ ने 63वें सुब्रतो कप अंतरर्राष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट में जूनियर बॉयज़ कप का खिताब अपने नाम किया है।
➼ Prime Minister Narendra Modi on September 11 inaugurated ' Semicon India 2024' in Greater Noida, Uttar Pradesh.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 सितंबर को उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में ‘सेमीकॉन इंडिया 2024’ का उद्घाटन किया है।
➼ Union Jal Shakti Minister CR Patil chaired the 12th meeting of the ' Ganga Conservation Empowered Task Force' .
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने ‘गंगा संरक्षण अधिकार प्राप्त कार्य बल’ की 12वीं बैठक की अध्यक्षता की है।
𝐉𝐨𝐢𝐧 ☆☞ @LucentsGk_Official 📚
𝐉𝐨𝐢𝐧 ☆☞ @LucentsGk_Official 📚
🌟 How to Earn INR in EasyCoin! 🌟
💵💵💵💵💵💵💵💵💵💵💵
1️⃣ Register: Download the EasyCoin app using the following link, register and log in to the app using your phone number.
👇👇👇👇
➡️https://www.easycoin.in/invite/xLFhmXcp ⬅️
(Invite code: xLFhmXcp)
2️⃣ Bind UPI: 🧬 Bind UPI to the system through ADD TOOL. our system supports Airtel and PhonePe .
3️⃣ Click the "Deposit" button on the homepage and select an order. 💰
4️⃣When your recharge is successful, congratulations, you've earned the corresponding commission.
👇👇👇👇
/channel/easycoin_India
25 August 2024 Current Affairs in English & Hindi
➼ 'West Bengal Foundation Day' is celebrated every year on 24 August in India .
भारत में प्रतिवर्ष 24 अगस्त को ‘पश्चिम बंगाल स्थापना दिवस’ मनाया जाता है।
➼ Prime Minister Narendra Modi on August 23 gifted four India Health Initiative for Sahyog Hit and Maitri – ' Bhishma Cubes' to Ukraine.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 अगस्त को यूक्रेन को चार भारत हैल्थ इनिशिएटिव फॉर सहयोग हित एण्ड मैत्री – ‘भीष्म क्यूब’ भेंट किए हैं।
➼ Indian cricketer ' Shikhar Dhawan' (Shikhar Dhawan Retirement) has announced his retirement from all three formats of international cricket.
भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी ‘शिखर धवन’ (Shikhar Dhawan Retirement) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी तीनों प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की है।
➼ The 'Central Government' has banned 156 medicines including antibiotics, painkillers and multivitamins.
‘केंद्र सरकार’ ने एंटीबायोटिक्स, दर्द निवारक और मल्टीविटामिन सहित 156 दवाओं पर प्रतिबंध लगाया है।
➼ Union Education Minister Dharmendra Pradhan has released an e-magazine, ' Sapno Ki Udaan', on the occasion of India's first 'National Space Day' on August 23.
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 23 अगस्त को भारत के पहले ‘राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस’ के अवसर पर एक ई-पत्रिका, ‘सपनों की उड़ान’ जारी की है।
➼ Indian women wrestlers have won the first team title of the ' Under-17 World Championship' in Amman, Jordan.
भारतीय महिला पहलवानों ने जॉर्डन के अम्मान में ‘अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप’ का पहला टीम खिताब अपने नाम किया है।
➼ Health Minister J.P. Nadda launched the ' National Medical Register Portal' for the registration of MBBS doctors on August 23 in New Delhi.
स्वास्थ्य मंत्री जे.पी.नड्डा ने MBBS डॉक्टरों के पंजीकरण के लिए 23 अगस्त को नई दिल्ली में ‘राष्ट्रीय चिकित्सा रजिस्टर पोर्टल’ का लोकार्पण किया है।
➼ Senior IAS officer ' Govind Mohan' took charge as the new Union Home Secretary on August 23.
वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ‘गोविंद मोहन’ ने 23 अगस्त को नए केंद्रीय गृह सचिव का पदभार ग्रहण किया है।
➼ The Food Safety and Standards Authority of India (FSSAI) has directed food product operators to immediately remove all claims regarding A-1 and A-2 from all packaging of milk and milk products.
भारतीय खाद्य संरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने खाद्य उत्पाद से जुड़े संचालकों को दूध और दूध से बने उत्पादों की सभी पैकेजिंग से A-1 और A-2 के बारे में सभी दावे तत्काल हटाने का निर्देश दिया है।
➼ Rajesh Nambiar, Chairman and Managing Director of Cognizant India has been appointed as the President of NASSCOM.
कॉग्निजेंट इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक ‘राजेश नांबियार’ को नैसकॉम का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
➼ 'India' will become the largest importer of Russian crude oil in July 2024.
‘भारत’ जुलाई 2024 में रूस से कच्चे तेल (Russian Crude Oil) का सबसे बड़ा आयातक देश बना है।
➼ Former Director General of Council of Scientific and Industrial Research (CSIR) ' Girish Sahni' has passed away at the age of 68.
वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) के पूर्व महानिदेशक ‘गिरीश साहनी’ का 68 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है।
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
Join 🔜 @ALL_GK_QUESTION_ALL_PDF_in_hindi
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
♦️13 August 2024 Current Affairs in English & Hindi
➼ Every year on 12 August 'International Youth Day' is celebrated across the world.
प्रतिवर्ष 12 अगस्त को दुनियाभर में ‘अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस’ मनाया जाता है।
➼ Rwanda's President Paul Kagame has been sworn in for his fourth term.
रवांडा के राष्ट्रपति ‘पॉल कागामे’ (Paul Kagame) ने चौथे कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति पद की शपथ ली है।
➼ The International Olympic Committee has honoured India's first Olympic gold medalist 'Abhinav Bindra' with the Olympic Order.
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ ने भारत के पहले ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता ‘अभिनव बिंद्रा’ (Abhinav Bindra) को ओलंपिक ऑर्डर से सम्मानित किया है।
➼ Sikkim's Sanjay Subba, Anita Subba and Jitendra Limbu will represent India at the 7th ' Heroes International Taekwondo Championship' in Bangkok.
सिक्किम के संजय सुब्बा, अनीता सुब्बा और जितेन्द्र लिंबू बैंकाक में सातवीं ‘हीरोज इंटरनेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप’ में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
➼ The first ' Global Women's Kabaddi League' will start in Haryana from the month of September.
पहली ‘वैश्विक महिला कबड्डी लीग’ सितंबर महीने से हरियाणा में शुरू होगी।
➼ Maharashtra government will deposit the installment of 'Ladki Behan' scheme for the months of July and August in the accounts of the beneficiaries on August 17.
महाराष्ट्र सरकार ‘लाड़की बहिन’ योजना की जुलाई और अगस्त महीने की किस्त 17 अगस्त को लाभार्थियों के खातों में जमा करेगी।
➼ Prime Minister Narendra Modi will share his thoughts in the 'Mann Ki Baat' programme on All India Radio on August 25 .
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अगस्त को आकाशवाणी से ‘मन की बात’ (Mann Ki Baat) कार्यक्रम में अपने विचार साझा करेंगे।
➼ The ' 28th Delhi World Book Fair', being held at Bharat Mandapam in the capital Delhi, concluded on Sunday.
राजधानी दिल्ली के भारत मंडपम में चल रहे ‘28वें दिल्ली पुस्तक मेले’ (New Delhi World Book Fair) का रविवार को समापन हो गया है।
➼ 10 thousand girls have created a world record by presenting Kashmiri folk dance in the cultural festival 'Kashur Riwaj'organized in Baramulla district of Jammu and Kashmir .
जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले में आयोजित सांस्कृतिक उत्सव ‘कशूर रिवाज’ में 10 हजार युवतियों ने कश्मीरी लोकनृत्य प्रस्तुत कर विश्व रिकॉर्ड बनाया है।
➼ In the third and final match of the T-20 series in women's cricket, Australia defeated India by seven wickets and won the series 3-0.
महिला क्रिकेट में T-20 श्रृंखला के तीसरे और अंतिम मैच में ऑस्ट्रेलिया ने ‘भारत’ को सात विकेट से हराकर तीन-शून्य से श्रृंखला जीत ली है।
➼ Recently TV Somanathan was appointed as the Cabinet Secretary of India.
हाल ही में भारत के कैबिनेट सचिव के रूप में टीवी सोमनाथन को नियुक्त किया गया।
➼ India was ranked 71st in the medal table at Paris Olympics 2024.
पेरिस ओलंपिक 2024 में पदक तालिका में भारत का स्थान 71वां था।
𝐉𝐨𝐢𝐧 ☆☞ @LucentsGk_Official 📚
𝐉𝐨𝐢𝐧 ☆☞ @LucentsGk_Official 📚
31 July 2024 Current Affairs in English & Hindi
➼ Every year on 30th July 'International Friendship Day ' is celebrated all over the world.
हर वर्ष 30 जुलाई को दुनियाभर में ‘अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस’ मनाया जाता है।
➼ 'Nicolás Maduro' has won the election of President of Venezuela again.
‘निकोलस मादुरो’ (Nicolás Maduro) ने दोबारा वेनेजुएला के राष्ट्रपति का चुनाव जीता है।
➼ 'Jiya Rai' has become the world's youngest and fastest female para swimmer to swim solo across the English Channel.
‘जिया राय’ अंग्रेजी चैनल को अकेले तैरकर पार करने वाली दुनिया की सबसे कम उम्र की और सबसे तेज महिला पैरा तैराक बन गई हैं।
➼ Tennis star 'Rohan Bopanna' has announced his retirement after the Paris Olympics.
टेनिस स्टार ‘रोहन बोपान्ना’ ने पेरिस ओलंपिक के बाद संन्यास लेने की घोषणा की है।
➼ The Indian delegation has won five medals at the '54th International Physics Olympiad 2024' held in Isfahan.
भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने इस्फ़हान में आयोजित ‘54वें अंतर्राष्ट्रीय भौतिकी ओलंपियाड 2024’ में पांच पदक जीते हैं।
➼ The Central Government has given in-principle approval for setting up of 21 new ' Greenfield Airports' across the country.
केंद्र सरकार ने देशभर में 21 नए ‘ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों’ की स्थापना के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दी है।
➼ The Bureau of Indian Standards has signed MoU with ' Govind Ballabh Pant University of Agriculture and Technology' to develop a standardized agricultural demonstration farm, the first of its kind in India .
भारतीय मानक ब्यूरो ने भारत में अपनी तरह का पहला मानकीकृत कृषि प्रदर्शन फार्म विकसित करने के लिए ‘गोविंद बल्लभ पंत कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय’ के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
➼ India will host the 'Men's Asia Cup' in the year 2025 .
वर्ष 2025 में भारत ‘पुरुष एशिया कप’ का आयोजन करेगा।
➼ The Ministry of Defence and the National Stock Exchange have signed a MoU for MSMEs on July 29.
रक्षा मंत्रालय और ‘नेशनल स्टॉक एक्सचेंज’ ने 29 जुलाई को एमएसएमई के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
➼ The 'Tech Leaders Forum of India' has been officially launched on 29 July at the World Education Summit 2024.
विश्व शिक्षा सम्मेलन 2024 में 29 जुलाई को आधिकारिक तौर पर ‘टेक लीडर्स फोरम ऑफ इंडिया’का शुभारंभ किया गया है।
➼ Manu Bhaker has become the first Indian woman since independence to win two medals in the same Olympics.
मनु भाकर आजादी के बाद एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी हैं ।
𝐉𝐨𝐢𝐧 ☆☞ @LucentsGk_Official 📚
𝐉𝐨𝐢𝐧 ☆☞ @LucentsGk_Official 📚
♦️06 July 2024 Current Affairs in English & Hindi
➼ Every year on 5th July 'National Workaholics Day' is celebrated in India.
हर वर्ष 05 जुलाई को भारत में ‘राष्ट्रीय वर्कहॉलिक्स दिवस’ मनाया जाता है।
➼ Prime Minister 'Narendra Modi' will be on an official visit to Russia and Austria from 8 to 10 July 2024.
प्रधानमंत्री ‘नरेंद्र मोदी’ 8 से 10 जुलाई 2024 तक रूस और ऑस्ट्रिया की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे।
➼ IAS officer ' Nikunj Srivastava' has been appointed as Senior Advisor to the Executive Director of the World Bank.
आईएएस अधिकारी ‘निकुंज श्रीवास्तव’ को विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशक का वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त किया गया है।
➼ Senior Indian Information Service officer 'Dhirendra Ojha' has been appointed as the Director General of Press Information Bureau.
भारतीय सूचना सेवा के वरिष्ठ अधिकारी ‘धीरेंद्र ओझा’को पत्र सूचना कार्यालय का महानिदेशक नियुक्त किया गया है।
➼ Veteran actress 'Smriti Biswas' has passed away at the age of 100.
दिग्गज अभिनेत्री ‘स्मृति बिस्वास’ का 100 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
➼ According to the information from the Ministry of Education , new and attractive textbooks will be brought by ' NCERT' for classes three and six from the academic year 2024-25 .
शिक्षा मंत्रालय की जानकारी के अनुसार शैक्षणिक वर्ष 2024-25 से कक्षा तीन और छह के लिए ‘एनसीईआरटी’ द्वारा नई और आकर्षक पाठ्य पुस्तकें लाई जाएंगी।
➼ The tenure of ' Pradeep Singh Kharola' as Chairman and Managing Director of India Trade Promotion Organization has been extended.
भारत व्यापार संवर्धन संगठन के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में ‘प्रदीप सिंह खरोला’ का कार्यकाल बढ़ाया गया है।
➼ From the upcoming academic session, students will be able to study medicine through Hindi medium in the medical colleges of Bihar .
‘बिहार’ के मेडिकल कॉलेजों में आगामी शैक्षणिक सत्र से छात्र हिंदी माध्यम से मेडिकल की पढ़ाई कर सकेंगे।
➼ ' Global Conference' on Plastic Recycling and Sustainability begins at Bharat Mandapam.
भारत मंडपम में प्लास्टिक रीसाइक्लिंग और स्थिरता पर ‘वैश्विक सम्मेलन’ शुरू हुआ है।
➼ The country's largest public sector bank ' State Bank of India' (SBI) has launched 11 new initiatives.
देश एवं सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े ‘स्टेट बैंक ऑफ इंडिया’ (SBI) ने 11 नई पहलों की शुरुआत की है।
➼ Senior Indian Information Service (IIS) officer Dhirendra K Ojha has been appointed as the principal spokesperson of the central government.
भारतीय सूचना सेवा (आईआईएस) के वरिष्ठ अधिकारी धीरेंद्र के ओझा को केंद्र सरकार का प्रमुख प्रवक्ता नियुक्त किया गया।
➼ President Draupadi Murmu has recently appointed Madhya Pradesh High Court judge Sheel Nagu as the Chief Justice of Punjab and Haryana High Court.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हाल ही में मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश शील नागू को पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है.
𝐉𝐨𝐢𝐧 ☆☞ @LucentsGk_Official 📚
𝐉𝐨𝐢𝐧 ☆☞ @LucentsGk_Official 📚
♦️17 June 2024 Current Affairs in English & Hindi
➼ Every year on June 16, the 'International Day of Family Remittances' is celebrated across the world.
हर वर्ष 16 जून को दुनियाभर में ‘अंतर्राष्ट्रीय पारिवारिक प्रेषण दिवस’ मनाया जाता है।
➼ Noted wildlife filmmaker ' Subbiah Nallamuthu' will be honoured with the prestigious 'V. Shantaram Lifetime Achievement Award'.
प्रसिद्ध वन्यजीव फिल्म निर्माता ‘सुब्बैया नल्लामुथु’ को प्रतिष्ठित ‘वी. शांताराम लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’ से सम्मानित किया जाएगा।
➼ The popular ' Hemis Tse Chu' festival has started in Ladakh .
लद्दाख में लोकप्रिय ‘हेमिस त्से चू’ महोत्सव शुरू हुआ है।
➼ The 18th Mumbai International Film Festival has begun in Mumbai .
18वां मुंबई अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव ‘मुंबई’ में शुरू हुआ है।
➼ The name of Railways has been recorded in the ' Limca Book of Records' for the participation of a large number of people in a public service programme.
सार्वजनिक सेवा कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने पर रेलवे का नाम ‘लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ में दर्ज हो गया है।
➼ ' Smritivan Earthquake Memorial Museum' built in Bhuj, Gujarat has been selected for the UNESCO Prix Versailles Museums (World Selection for the Prix Versailles Museums 2024).
गुजरात के भुज में बने ‘स्मृतिवन भूकम्प स्मृति संग्रहालय’ का यूनेस्को प्रिक्स वर्साई संग्रहालय के लिए चयन हुआ है।
➼ Senior IAS officer ' J Shyamala Rao' has been appointed as the new Executive Officer of Tirumala Tirupati Devasthanam.
वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ‘जे श्यामला राव’ को तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम का नया एग्जीक्यूटिव ऑफिसर नियुक्त किया गया है।
➼ A book titled 'A Fly on the RBI Wall'written by Alpana Kilwala has been released.
अल्पना किलावाला द्वारा लिखित ‘ए फ्लाई ऑन द आरबीआई वॉल’ नामक पुस्तक का विमोचन हुआ है।
𝐉𝐨𝐢𝐧 ➤ @Crazy_Gk_Trick_Hindi
𝐉𝐨𝐢𝐧 ➤ @Crazy_Gk_Trick_Hindi
♦️11 June 2024 Current Affairs in English & Hindi
➼ Senior Bharatiya Janata Party leader ' Narendra Modi' has taken oath as the Prime Minister of India for the third consecutive time.
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता ‘नरेंद्र मोदी’ ने लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है।
➼ Veteran Spanish player ' Carlos Alcaraz'has won the title of French Open 2024 (Men's Singles).
दिग्गज स्पेनिश खिलाड़ी ‘कोर्लोस अल्काराज’ ने फ्रेंच ओपन 2024 (पुरुष एकल) का खिताब जीता है।
➼ India's young tennis player ' Sumit Nagal'has won the 'Heilbronner Neckarcup Tournament'.
भारत के युवा टेनिस खिलाड़ी ‘सुमित नागल’ ने ‘हेइलब्रॉनर नेकरकप टूर्नामेंट’ जीता है।
➼ Indian archer ' Kumud Saini' has won the gold medal in the Archery Asia Cup 2024 Stage 3.
भारतीय तीरंदाज ‘कुमुद सैनी’ ने तीरंदाजी एशिया कप 2024 चरण 3 में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है।
➼ Recently, on 9 June, 'International Archives Day' was celebrated all over the world.
हाल ही में 09 जून को दुनियाभर में ‘अंतरराष्ट्रीय अभिलेख दिवस’ मनाया गया है।
➼ 'Sameer Bansal' has become the MD and CEO of PNB MetLife India Insurance.
‘समीर बंसल’ PNB मेटलाइफ इंडिया इंश्योरेंस के एमडी और सीईओ बने हैं।
➼ Senior tennis coach ' Narsingh' has been nominated for the 'Dilip Bose Lifetime Achievement Award'.
वरिष्ठ टेनिस कोच ‘नरसिंह’ को ‘दिलीप बोस लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड’ के लिए नामित किया गया हैं।
➼ Sub Lieutenant Anamika B Rajiv became the first woman helicopter pilot of the Indian Navy.
सब लेफ्टिनेंट अनामिका बी राजीव भारतीय नौसेना की पहली महिला हेलीकॉप्टर पायलट बनीं।
𝐉𝐨𝐢𝐧 ➤ @Crazy_Gk_Trick_Hindi
𝐉𝐨𝐢𝐧 ➤ @Crazy_Gk_Trick_Hindi