केरल के पूर्व मुख्यमंत्री और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता वेलिक्ककाथु शंकरन अच्युतानंदन का सोमवार शाम को निधन हो गया। उन्होंने तिरुवनंतपुरम के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली।
#Kerala #VSAchuthanandan
पहलगाम हमला 22 अप्रैल को हुआ था, इसमें शामिल रहे आतंकी पकड़े नहीं गए और मारे भी नहीं गए. हम ये जानना चाहते हैं कि आखिर उन आतंकियों का क्या हुआ. हमने उस समय कोई सवाल न उठाते हुए सत्ता पक्ष को पूरा समर्थन दिया. मैं चाहता हूं कि पहलगाम हमले में अब तक आतंकी पकड़े गए या नहीं, आखिर उनका क्या हुआ, ये तो सरकार को बताना चाहिए: राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे
Читать полностью…बॉम्बे हाईकोर्ट ने सोमवार को बड़ा फैसला सुनाकर मुंबई ट्रेन धमाके के सभी आरोपियों को बरी कर दिया है। 11 जुलाई 2006 को हुए विस्फोट मामले में अदालत ने कहा है कि अभियोजन पक्ष उनके खिलाफ मामला साबित करने में पूरी तरह विफल रहा है।
Читать полностью…प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह मानसून सत्र एक विजयोत्सव है। पूरी दुनिया ने भारत की सैन्य शक्ति का रूप देखा है। ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना द्वारा निर्धारित लक्ष्य को शत-प्रतिशत प्राप्त किया गया।
Читать полностью…आज से संसद का मॉनसून सत्र शुरू हो रहा है। इसमें सरकार और विपक्ष के बीच विभिन्न मुद्दों पर टकराव होने के पूरे आसार हैं। इसमें ऑपरेशन सिंदूर से लेकर बिहार एसआईआर पर भी विपक्ष सवाल उठाएगा।
#monsoonsession
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें इस्कॉन मंदिर के रेस्त्रां में एक शख्स को जान बूझकर चिकन खाते देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर लोग इस हरकत की खूब निंदा कर रहे हैं और अब रैपर बादशाह ने भी इस घटना पर अपना रिएक्शन दिया है।
#London #IsckonTemple #Badshah
पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कांवड़िये सत्ता संरक्षण में पलने वाले गुंडे-माफिया हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य के इस बयान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Читать полностью…सहकारनगर पुलिस ने एक स्वघोषित ज्योतिषी को एक 25 साल की लॉ स्टूडेंट को धार्मिक अनुष्ठान के बहाने गले लगाने और किस करने की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया है.
_*आरोपी की पहचान अखिलेश लक्ष्मण राजगुरु के रूप में हुई है, जो शंकर महाराज मठ के पास 'श्री स्वामी समर्थ ज्योतिष कार्यालय' चलाता है.*_
पटना के पारस हॉस्पिटल शूटआउट केस में एक के बाद एक सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं.
_*मुख्य आरोपियों में से एक निशु खान ने कहा, "मैं कुछ नहीं जानता.मुझे नहीं पता किसने साजिश रची और कितना खर्च किया."*_
गुजरात के कच्छ जिले के अंजार पुलिस स्टेशन की ASI अरुणाबेन नटूभाई जादव (उम्र 25) की शनिवार रात हत्या कर दी गई.
*_बताया जाता है कि उनकी हत्या उनके पुरुष मित्र ने उनके घर पर गला घोंटकर की._*
चीन ने तिब्बत में ब्रह्मपुत्र नदी पर बांध का निर्माण औपचारिक रूप से शुरू कर दिया है.
_*कहा जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट में पांच हाइड्रो पावर स्टेशन शामिल होंगे, जिनका कुल निवेश लगभग 1.2 ट्रिलियन युआन होने का अनुमान है.*_
*AI-171 के उड़ान भरने के 26 सेकंड बाद क्या हुआ? अहमदाबाद प्लेन क्रैश की जांच में नया खुलासा*
12 जून को अहमदाबाद से उड़ान भरते ही दुर्घटनाग्रस्त हुई एअर इंडिया की फ्लाइट AI-171 की जांच में अब कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं।
2013 में ड्रीमलाइनर विमानों को APU बैटरी की खामी के कारण अस्थायी रूप से ग्राउंडेड किया गया था। FAA द्वारा नए डिजाइन को मंज़ूरी देने के बाद इन्हें दोबारा उड़ान में शामिल किया गया था। AI-171 भी उसी वर्ष सेवा में शामिल हुआ था।
दो ब्लैक बॉक्स, एक जलकर हुआ बर्बाद
एकमात्र जीवित बचे व्यक्ति की गवाही
क्रैश के बाद भी जली नहीं पूरी टेल
*भारत ही मर जाएगा, तो कौन जिंदा बचेगा?, कांग्रेस से वफादारी के सवाल पर शशि थरूर*
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने पार्टी और उनके बीच चल रहे मतभेदों की खबरों पर अपनी राय रखी है। ऑपरेशन सिंदूर पर सरकार और प्रधानमंत्री मोदी का समर्थन करने वाले थरूर ने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल की तुलना में नेताओं को राष्ट्रीय सुरक्षा को ज्यादा प्राथमिकता देनी चाहिए। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की बात का हवाला देते हुए कहा कि अगर भारत ही मर जाएगा, तो फिर कौन जिंदा बचेगा?
निशिकांत दुबे ने हाल ही में राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे को चुनौती देते हुए कहा था कि हिम्मत है तो वे महाराष्ट्र से बाहर निकलकर देखें। इस बयान पर राज ठाकरे ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बीजेपी सांसद को भी खुली चेतावनी दे दी है।
Читать полностью…भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का 23 जुलाई यानी बुधवार से शुरू हो रहे मैनचेस्टर टेस्ट में खेलना तय नहीं है.
_*गौतम गंभीर पहले ही इस बात को स्पष्ट कर चुके थे कि बुमराह पांच में से केवल तीन मुकाबले खेलेंगे.*_
बांग्लादेश में स्कूल पर जा गिरा एयरफोर्स का विमान, निकल भागे छात्र;
#Bangladesh #Plaincrash
सवाल ये है कि सदन में रक्षा मंत्री को बोलने देते हैं, उनके (सरकार) लोगों को बोलने देते हैं लेकिन अगर विपक्ष का कोई नेता कुछ कहना चाहता है तो अनुमति नहीं है. मैं विपक्ष का नेता हूं मेरा हक है, मुझे कभी बोलने ही नहीं देते हैं. परंपरा कहती है कि यदि अगर सरकार की तरफ से लोग बोल सकते हैं, तो हमें भी बोलने की जगह मिलनी चाहिए : लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी
Читать полностью…संसद का मॉनसून सत्र आज से शुरू हो गया।इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदन के बाहर देश को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के लिए सेना के हौसले की तारीफ की। साथ ही इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर भारत के पहुंचने पर खुशी जताई। पीएम मोदी ने पहलगाम हमले का भी जिक्र किया। उन्होंने मॉनसून सत्र को विजयोत्सव बताया। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया ने भारत की सैन्यशक्ति का रूप देखा है।
Читать полностью…आईपीएल के इतिहास में हुई सबसे बड़ी लड़ाईयों में से एक हरभजन सिंह-श्रीसंत का थप्पड़ कांड है। इसे आज तक कोई फैन क्या खुद भज्जी भी नहीं भुला पाए हैं। हरभजन सिंह कई बार बड़े मंच पर अपनी गलती स्वीकार कर चुके हैं, मगर श्रीसंत की बेटी की कही हुई एक बात उन्हें आज भी परेशान करती है।
#IPL #HarbhajanSingh #SreeSanth
अनंत सिंह पर हुई फायरिंग में शामिल टीटू धमाका दिल्ली से अरेस्ट, मर्डर केस में भी था वांछित
#AnantSingh #TituDhamaka
कांग्रेस नेता के मुरलीधरन का कहना है कि केरल से सांसद शशि थरूर अब उनमें से एक नहीं है। उन्होंने कहा कि जब तक वह राष्ट्रीय सुरक्षा पर अपना रुख नहीं बदलते तब तक उन्हें राज्य कांग्रेस के किसी भी कार्यक्रम में नहीं बुलाया जाएगा।
#ShashiTharoor
योगी आदित्यनाथ ने आज कांवड़ यात्रा के दौरान शिवभक्तों का हौसला बढ़ाया और सम्मान देने के लिए पुष्पवर्षा की.
_*योगी ने कहा कि कांवड़ यात्रा के प्रति उत्साह और श्रद्धा को भंग करने की कोशिश की जा रही है. कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है.*_
लंदन में इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस (ISKON) के गोविंदा रेस्टोरेंट में घुसकर एक युवक का चिकन खाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है.
*_सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर नाम के हैंडल से इस वीडियो को पोस्ट किया गया है._*
गले में चेन पहनकर मैग्नेटिक रेजोनेंस इमेजिंग (MRI) रूम में जाना एक शख्स के लिए जानलेवा साबित हुआ। घटना अमेरिका के न्यूयॉर्क की है। यहां पत्नी की मदद करने के लिए एक शख्स अचानक एमआरआई रूम में दाखिल हो गया। टेक्नीशियन ने मशीन चालू की तो वह MRI मशीन में खिंचा चला गया और उसकी मौत हो गई।
#America #Accident
WCL ने भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को रद्द कर दिया है.
_*आयोजकों ने एक प्रेस रिलीज जारी कर इसकी पुष्टि की और भावनाएं आहत करने के लिए माफी भी मांगी है.*_
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बार-बार दावा कर रहे हैं कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर कराया है। अब इसको लेकर भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने जवाब दिया है। धनखड़ ने कहा कि दुनिया की कोई ताकत भारत को निर्देश नहीं दे सकती। उन्होंने कहा कि लोगों को किसी नैरेटिव से प्रभावित नहीं होना चाहिए। धनखड़ ने कहा कि भारत को पता है कि उसे अपने मामलों को कैसे संभालना है।
Читать полностью…डीजीपी राजीव कृष्ण ने बताया कि आगरा पुलिस ने छह राज्यों में दबिश देकर अवैध धर्मांतरण में शामिल 10 लोगों को गिरफ्तार किया है.
_*यह रैकेट नाबालिग लड़कियों को 'लव जिहाद' में फंसाकर उनका जबरन धर्म परिवर्तन कराता था.*_
केंद्रीय मंत्री और लोजपा आर के अध्यक्ष चिराग पासवान ने मुंगेर की रैली में बड़ा दावा किया। उन्होने कहा कि मुझे बम से उड़ाने की साजिश रची जा रही है। ताकि बिहारी फर्स्ट, बिहार फर्स्ट का एजेंडा खत्म हो जाए।
#ChiragPaswan
*निमिषा को नहीं करेंगे माफ, ब्लड मनी भी नहीं लेंगे; फांसी की सजा पाई नर्स को झटका*
तलाल के भाई अब्दुल ने कहा कि निमिषा प्रिया को फांसी दी जानी चाहिए। हम उसे माफ नहीं करेंगे। उसने आगे कहा कि परिवार निमिषा प्रिया की जान बख्शने के बदले में न तो माफ करेगा और न ही ब्लड मनी स्वीकार करेगा।
तलाल के भाई अब्दुल ने कहा कि निमिषा प्रिया को फांसी दी जानी चाहिए। हम उसे माफ नहीं करेंगे। उसने आगे कहा कि परिवार निमिषा प्रिया की जान बख्शने के बदले में न तो माफ करेगा और न ही ब्लड मनी स्वीकार करेगा।
Читать полностью…