aaj_tak_hindi | Unsorted

Telegram-канал aaj_tak_hindi - Daily latest Hindi News Updates

6010

Subscribe to a channel

Daily latest Hindi News Updates

श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर): बांग्लादेश में अशांति पर नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "हम तो चाहते हैं कि बांग्लादेश से दोस्ती रहे, अमन रहे, भाईचारा रहे। अब वहां पर चुनाव है तो नई सरकार आएगी। हम उम्मीद करेंगे कि उनके हुकूमत में दिल्ली और उनके बीच नए रास्ते खोले जाए।

Читать полностью…

Daily latest Hindi News Updates

पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर की सजा सस्पेंड करने के दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने स्टे लगा दिया है.

सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा है कि जमानत मिलने के बाद भी सेंगर जेल से बाहर नहीं आ सकता है.

Читать полностью…

Daily latest Hindi News Updates

CM योगी ने गोरखनाथ मंदिर में 'जनता दर्शन' के दौरान अवैध कब्जा करने वाले माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए.

उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि सरकार जबरदस्ती संपत्ति पर कब्ज़ा करने वाले किसी भी व्यक्ति को नहीं बख्शेगी.

Читать полностью…

Daily latest Hindi News Updates

जम्मू-कश्मीर में 40 दिनों की चिल्लई कलां के दौरान भी भारतीय सेना पूरी मुस्तैदी के साथ आतंकवाद के खिलाफ मोर्चा संभाले हुए है। किश्तवाड़ और डोडा जिलों में आतंकवाद विरोधी अभियानों को तेज कर दिया गया है, जबकि सीमा पर तैनात जवान भीषण ठंड के बीच लगातार पेट्रोलिंग कर देश की सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे हैं।

Читать полностью…

Daily latest Hindi News Updates

भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने कहा 100 साल RSS को हो गए हैं RSS अनुशासन की बात करता है। अपने स्वयंसेवकों से देशभक्ति, भारत और हिंदुत्व की बात करता है इसलिए कांग्रेस पार्टी को हिंदुत्व से बड़ी दिक्कत रहती है

Читать полностью…

Daily latest Hindi News Updates

गाजियाबाद में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी का कार्यक्रम था। कार्यक्रम के दौरान जब नेता को पैसे गायब होने का पता चला, तो उन्होंने मंच से ही भावुक होकर कार्यकर्ताओं से अपील की। उनकी इस गुहार का वीडियो किसी ने रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Читать полностью…

Daily latest Hindi News Updates

अरावली पहाड़ियों की नई परिभाषा को लेकर जारी विवाद के बीच सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है, जिसकी आज सोमवार को सुनवाई होगी। सीजेआई सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली अवकाशकालीन पीठ इस मामले की सुनवाई करेगी जिसमें न्यायमूर्ति जे.के. माहेश्वरी और न्यायामूर्ति ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह शामिल हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने 20 नवंबर को अरावली पहाड़ियों और पर्वतमालाओं की एक समान परिभाषा को स्वीकार करते हुए, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और गुजरात में फैले अरावली क्षेत्रों में विशेषज्ञों की रिपोर्ट आने तक नए खनन पट्टों के आवंटन पर रोक लगा दी थी।

अदालत ने पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की एक समिति की सिफारिशों को स्वीकार किया था। समिति के अनुसार, ‘‘अरावली पहाड़ी’’ को उन चिह्नित अरावली जिलों में मौजूद किसी भी भू-आकृति के रूप में परिभाषित किया जाएगा, जिसकी ऊंचाई स्थानीय निचले बिंदु से 100 मीटर या उससे अधिक हो। वहीं, ‘‘अरावली पर्वतमाला’’ एक-दूसरे से 500 मीटर के भीतर दो या अधिक ऐसी पहाड़ियों का समूह होगा।

Читать полностью…

Daily latest Hindi News Updates

लखनऊ: शहर में एक युवक अपनी कार में लाल-नीली बत्ती लगाकर घूम रहा था। उसने चेहरे पर मास्क पहनकर चाय की दुकानों पर भी खुद के स्वागत की व्यवस्था कराई। इस दौरान युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई और युवक आरिश किदवई को गिरफ्तार कर लिया।

Читать полностью…

Daily latest Hindi News Updates

असदुद्दीन ओवैसी ने बांग्लादेश में हालिया दिनों में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हुए हमलों की कड़ी निंदा की है.

साथ ही उन्होंने भारत सरकार के उन कदमों का समर्थन किया है जो भारत-बांग्लादेश संबंधों को मजबूत बनाने की दिशा में उठाए जा रहे हैं.

Читать полностью…

Daily latest Hindi News Updates

अनंतनाग में एक कार्यक्रम के दौरान पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने देश में बढ़ती भीड़ और हिंसा को लेकर तीखा बयान दिया.

उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी और जवाहरलाल नेहरू ने जिस भारत की कल्पना की थी, वह अब ‘लिंचिस्तान’ में बदल गया है.

Читать полностью…

Daily latest Hindi News Updates

कांग्रेस के 140वें स्थापना दिवस पर पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी सरकार और RSS-BJP पर तीखा हमला बोला.

उन्होंने BJP पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस जोड़ने का काम करती है, जबकि BJP तोड़ने की राजनीति करती है.

Читать полностью…

Daily latest Hindi News Updates

कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की संगठनात्मक ताकत की तारीफ करने पर कहा," दिग्विजय सिंह पार्टी के साथ पूरी तरह से जुड़े हुए हैं कल भी थे और आज भी यहां पर हैं तो बेवजह से इस बात तो बढ़ाया जा रहा है। इस तरह की कोई बात नहीं है...

Читать полностью…

Daily latest Hindi News Updates

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की

Читать полностью…

Daily latest Hindi News Updates

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता ‘गोल्डन बॉय’ नीरज चोपड़ा एवं प्रसिद्ध टेनिस खिलाड़ी हिमानी मोर के विवाह रिसेप्शन में सम्मिलित होकर नवदंपति को शुभाशीर्वाद प्रदान किया।

Читать полностью…

Daily latest Hindi News Updates

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को कहा कि वह दिल्ली–एनसीआर में खराब होती एयर क्वालिटी से संबंधित याचिका पर 3 दिसंबर को सुनवाई करेगा। अदालत ने कहा कि इस मुद्दे पर लगातार निगरानी की जरूरत है। चीफ जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की बेंच ने वरिष्ठ अधिवक्ता अपराजिता सिंह की दलील पर गौर किया जिसमें उन्होंने कहा कि दिल्ली-एनसीआर में स्थिति बेहद चिंताजनक है और यह एक हेल्थ इमरजेंसी है।

अपराजिता सिंह मामले में कोर्ट सलाहकार बनाई गई हैं। चीफ जस्टिस ने कहा कि कोई न्यायिक मंच कौन-सी जादुई छड़ी चला सकता है? मुझे पता है कि दिल्ली-एनसीआर के लिए यह खतरनाक है। हम सभी समस्या जानते हैं।

Читать полностью…

Daily latest Hindi News Updates

न्यू ईयर ईव से पहले दिल्ली पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ने राजधानी में सुरक्षा और सुचारु यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त अभियान शुरू किया है। 1 दिसंबर को रात 8 बजे से कनॉट प्लेस में गाड़ियों की एंट्री सीमित कर दी जाएगी। सिर्फ पास वाली गाड़ियों को ही कुछ तय इलाकों में जाने की अनुमति होगी। जश्न खत्म होने तक ट्रैफिक डायवर्जन और खास पार्किंग की व्यवस्था लागू रहेगी।

कनॉट प्लेस की ओर जाने वाली गाड़ियों को मंडी हाउस, बंगाली मार्केट, रणजीत सिंह फ्लाईओवर, मिंटो रोड, पटेल चौक जैसे पॉइंट्स से आगे जाने की अनुमति नहीं होगी। जो लोग नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जा रहे हैं, उन्हें RML अस्पताल रोड, मंदिर मार्ग, रानी झांसी रोड या विंडसर प्लेस जैसे वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है।

Читать полностью…

Daily latest Hindi News Updates

सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि अरावली पहाड़ियों से जुड़े 20 नवंबर के आदेश को अगली सुनवाई तक लागू नहीं किया जाएगा.

कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई की तारीख 21 जनवरी 2026 तय की है और केंद्र से कई तकनीकी सवालों पर जवाब मांगा है.

Читать полностью…

Daily latest Hindi News Updates

BIG LOOT : PUMA SHOES AT ONLY ₹50😱🔥❤️👇.

Click On ADD FOLDER 🔥🔥 & Loot Fast ❤️‍🔥👇.

Link : /channel/+Fjdeqe34DYQ3MzI1
/channel/+Fjdeqe34DYQ3MzI1

LOOT FAST Before Over🔥👆❌.

Many Loot Posted Also ❤️. Don’t be Miss 😇.

Читать полностью…

Daily latest Hindi News Updates

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने नए साल के जश्न मनाने पर फतवा दिया है. मौलाना ने कहा है कि नए साल का जश्न मनाना नाजायज़ है। इस्लाम में नाच गाना, फिजूलखर्ची, फ़ुहड़बाजी, सभी चीजें नाजायज हैं। मुस्लिम लोगों को नए साल के जश्न दूरी बनाए रखनी चाहिए। नए साल क्रिश्चियन का यादगार पल है, मुसलमानों का नहीं।

उत्तर प्रदेश के बरेली में ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने नए साल के जश्न को लेकर अपनी कड़ी राय रखी है। उन्होंने कहा कि 31 दिसंबर की रात लोग अक्सर शोर-शराबा, नाच-गाना, पार्टी, और फिजूलखर्ची जैसे काम करते हैं. इस तरह का व्यवहार इस्लामिक शरीयत के अनुसार गलत और निषिद्ध माना जाता है।

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान कहा कि इस्लाम में नए साल की शुरुआत जनवरी से नहीं होती, बल्कि मुहर्रम महीने से होती है। इसलिए 31 दिसंबर की रात नए साल का जश्न मनाना इस्लामिक नियमों के खिलाफ है।उन्होंने इसे बेकार और गैर-जरूरी काम बताया जो धर्म की नजर में सही नहीं है।

Читать полностью…

Daily latest Hindi News Updates

कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर की ओर से आरएसएस की तुलना आतंकी संगठन अल-कायदा से किए जाने के बाद सियासी विवाद तेज हो गया है. टैगोर ने आरएसएस पर नफरत फैलाने का आरोप लगाया, जिस पर बीजेपी, आरएसएस और सहयोगी दलों ने कड़ी आपत्ति जताई.

बीजेपी ने इसे वोट बैंक की राजनीति बताते हुए कहा कि एक सदी से राष्ट्र सेवा करने वाले संगठन को आतंकी कहना अपमानजनक है

संघ विचारक इंद्रेश कुमार ने कहा कि आरएसएस अपने शताब्दी वर्ष में छुआछूत, धार्मिक कट्टरता और जबरन धर्मांतरण के खिलाफ काम कर रहा है.

Читать полностью…

Daily latest Hindi News Updates

आंध्र प्रदेश में एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। तड़के अनाकापल्ली जिले के यलमंचिली रेलवे स्टेशन पर एर्नाकुलम एक्सप्रेस में भीषण आग लग गई। इस आग में एक 70 वर्षीय व्यक्ति की जलकर मौत हो गई। लोको पायलट ने आग की लपटें देखीं और ट्रेन को स्टेशन पर रोक दिया। आग बी1 कोच में लगी, जिसके बाद रेलवे कर्मचारियों ने बाकी कोचों को ट्रेन से अलग कर दिया। यलमंचिली स्टेशन पर ट्रेन रुकते ही यात्री दहशत में भागने लगे।

ट्रेन टाटानगर से एर्नाकुलम जा रही थी, तभी लोको पायलट ने यलमंचिली रेलवे स्टेशन के पास आग देखी। एम1 और बी2 कोच आग की चपेट में आकर पूरी तरह जल गए। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, रेलवे अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

Читать полностью…

Daily latest Hindi News Updates

लखनऊ: शहर में एक युवक अपनी कार में लाल-नीली बत्ती लगाकर घूम रहा था। उसने चेहरे पर मास्क पहनकर चाय की दुकानों पर भी खुद के स्वागत की व्यवस्था कराई। इस दौरान युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई और युवक आरिश किदवई को गिरफ्तार कर लिया।

Читать полностью…

Daily latest Hindi News Updates

पटना: बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, "SIR के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में बहुत लंबी सुनवाई हो चुकी है और विपक्ष को जितनी बातें रखनी थी वह उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में रखी। सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद और उनकी निगरानी में बिहार में SIR प्रक्रिया पूरी की गई... यहां किस सुगमता के साथ SIR हुआ, जनता ने SIR और मतदाता सूची के शुद्धिकरण को स्वीकार किया तो जब बिहार जैसे बड़े राज्य में SIR की प्रक्रिया पूरी हुई और सुप्रीम कोर्ट ने विस्तृत रूप से इसपर चर्चा की तो ये लोग अब किस तरह की बातें उठाना चाहते हैं?... इसलिए ममता बनर्जी ये तुष्टिकरण की राजनीति करना छोड़ दें।"

Читать полностью…

Daily latest Hindi News Updates

अमित शाह ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि 'अभी आप हार से थकिए मत. अभी तो आपको बंगाल और तमिलनाडु में भी हारना है.'

अहमदाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान अमित शाह ने कहा कि साल 2029 में एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनेगी

Читать полностью…

Daily latest Hindi News Updates

गौतम गंभीर की कोचिंग शैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि उन्हें टेस्ट टीम के कोच के पद से हटाया जा सकता है.

बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने साफ शब्दों में कहा है कि गौतम गंभीर को रेड-बॉल (टेस्ट) कोच पद से हटाने को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है और ये सारी बातें महज अफवाहें हैं

Читать полностью…

Daily latest Hindi News Updates

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में JUP प्रमुख हुमायूं कबीर के बेटे गुलाम नबी आजाद उर्फ रॉबिन को सुरक्षा गार्ड की कथित पिटाई के आरोप गिरफ्तार किया गया है.

पीड़ित पुलिस कांस्टेबल ने शक्तिपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. हुमायूं कबीर ने कार्रवाई को राजनीतिक प्रतिशोध बताया है.

Читать полностью…

Daily latest Hindi News Updates

मन की बात में PM नरेंद्र मोदी ने कहा, "2025 खेलों के मामले में भी एक यादगार साल था। हमारी पुरुष क्रिकेट टीम ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी जीती। महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार वर्ल्ड कप जीता। भारत की बेटियों ने महिला ब्लाइंड T20 वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रचा... वर्ल्ड चैंपियनशिप में कई मेडल जीतकर पैरा-एथलीटों ने साबित कर दिया कि कोई भी रुकावट पक्के इरादों को रोक नहीं सकती।"

Читать полностью…

Daily latest Hindi News Updates

गोवा, राजस्थान और केरल को पीछे छोड़ते हुए बंगाल विदेशी पर्यटकों की पहली पसंद बनकर उभरा।

2024 में विदेशी पर्यटकों की संख्या के मामले में पश्चिम बंगाल भारत का दूसरा सबसे अधिक देखा जाने वाला राज्य रहा। इसके पीछे दुर्गा पूजा की वैश्विक पहचान, सशक्त सांस्कृतिक ब्रांडिंग, बेहतर बुनियादी ढांचा और अनुभव आधारित पर्यटन का बड़ा योगदान रहा।

Читать полностью…

Daily latest Hindi News Updates

▶️उन्नाव रेप केस में सुप्रीम कोर्ट सोमवार को सीबीआई की याचिका पर सुनवाई करेगा। केंद्रीय जांच एजेंसी ने दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती दी है, जिसमें यूपी के पूर्व भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की उम्रकैद की सजा को सस्पेंड कर दिया गया था।

▶️सीबीआई इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची है। सीजेआई सूर्यकांत सुनवाई को लीड करेंगे और उनकी अध्यक्षता वाली तीन जजों की बेंच में जस्टिस जेके माहेश्वरी और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह भी शामिल हैं।

▶️ 29 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट इस मामले की सुनवाई के लिए सहमत हुआ है।

Читать полностью…

Daily latest Hindi News Updates

▶️यदि आपको भी एक जनवरी या उसके बाद ट्रेन से पूर्वी उत्तर प्रदेश के इन शहरों से दक्षिण भारत, कोलकाता या दिल्ली की यात्रा करनी है तो यह सूचना आपके काम की है।

▶️एक जनवरी 2026 से पूर्वोत्तर रेलवे (NER) से चलने वाली कई ट्रेनों का समय बदल गया है। साउथ, कोलकाता और दिल्ली जाने वाली प्रमुख ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है। अधिकतर ट्रेनें अपने निर्धारित समय से 5 से 10 मिनट पहले हो गई हैं।

Читать полностью…
Subscribe to a channel